उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला : अब शनिवार तक खुलेंगे कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल
माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने बृहस्पतिवार को इसका शासनादेश जारी किया
माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने बृहस्पतिवार को इसका शासनादेश जारी किया है। प्रदेश सरकार ने 16 अगस्त से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों का संचालन शुरू होने के बाद सप्ताह में पांच दिन सोमवार से शुक्रवार तक स्कूल संचालित करने के आदेश जारी किए थे।
प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा के सभी बोर्डों से संबद्ध विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक का संचालन अब शनिवार तक किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने बृहस्पतिवार को इसका शासनादेश जारी किया है। प्रदेश सरकार ने 16 अगस्त से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों का संचालन शुरू होने के बाद सप्ताह में पांच दिन सोमवार से शुक्रवार तक स्कूल संचालित करने के आदेश जारी किए थे। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में होने और शनिवार-रविवार का कर्फ्यू समाप्त होने के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सोमवार से शनिवार तक (सप्ताह में छह दिन) स्कूलों का संचालन करने का निर्णय किया है।
गौरतलब है कि यूपी में चार महीने बाद छात्रों की 50 फीसदी उपस्थिति के साथ स्कूल खुल गए हैं। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है।