वायरल बुखार डेंगू व कोविड-19 से बचाव हेतु जिलाधिकारी द्वारा जनपदवासियों से की गयी अपील

वायरल बुखार डेंगू व कोविड-19 से बचाव हेतु हेल्पलाइन नम्बर 05362-220189 जारी।*
सुलतानपुर 04 सितम्बर/ उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि जनपद में बुखार के केस सामान्य दिनों की तरह ही आ रहे हैं, परन्तु डेंगू, मलेरिया के फैलने का अंदेशा है, जिसके क्रम में बुखार वाले प्रकरणों की गहन जांच की जा रही है। जनपद में डंेगू के संभावित 04 केस प्राप्त हुए हैं, जिसकी पुष्टि के लिये ब्लड सैम्पल एलाइजा टेस्ट के लिये जनपद रायबरेली भेजा गया है। संभावित बुखार से पीड़ित व्यक्तियों का उचित उपचार चल रहा है। जनपद के प्रत्येक संभावित ग्रामों में सर्वे टीम द्वारा बुखार एवं अन्य औषधियां मरीजों को उपलब्ध करा दी गयी हैं एवं प्रत्येक ग्राम में बुखार से पीड़ित व्यक्तियों का भी ब्लड सैम्पल जांच हेतु एकत्रित किया गया है।
जनपद के नगरीय क्षेत्रों में 59 एवं ग्रामीण क्षेत्रो में 979 आर0आर0टी0 टीम का गठन पूर्व में ही किया जा चुका है। आकस्मिकता की स्थिति में उक्त टीमों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों का प्रतिदिन दौरा किया जा रहा है। समस्त सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व अर्बन हेल्थ सेन्टर्स व बाजारों में प्रचुर मात्रा में जीवन रक्षक औषधियां उपलब्ध हैं। आवश्यक औषधियों की जमाखोरी एवं कालाबाजारी न हो, इसके लिये औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कराया जा रहा है। जनपद के नगरीय क्षेत्रों नगर पालिका परिषद सुलतानपुर के अंतर्गत कुल 25 वार्डों में 365 सफाई कर्मचारियों द्वारा दो पालियों में साफ-सफाई, नाली की सफाई, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन व सैनिटाइजेशन इत्यादि का कार्य सफाई नायक के पर्यवेक्षण में कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वार्ड में लगभग 11-14 सफाई कर्मचारी की टीम बनाकर लगायी गयी है तथा नगर पंचायत कादीपुर, कोइरीपुर, दोस्तपुर व नवसृजित नगर पंचायत लम्भुआ के सभी वार्डों में साफ-सफाई, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, सैनिटाइजेशन व फागिंग का कार्य नियमित रूप से कराया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात सफाई कर्मचारियों की रोस्टर के अनुसार 238 टीमों की ड्यूटी लगाते हुए साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। उक्त के अतिरिक्त वायरल बुखार व डेंगू के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से जनपद में 24×7 अवधि के लिये कि कलेक्ट्रेट स्थित एकीकृत कोविड एण्ड कमाण्ड सेण्टर में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष नंबर 05362-220189 है। वायरल बुखार, डेंगू व कोविड-19 के दृष्टिगत समस्त जनपद वासियों से अपील है कि अपने आस-पास साफ-सफाई रखें, हमेशा मास्क का प्रयोग करें, भीड़-भाड़ सेे बचें एवं 02 गज की सामाजिक दूरी का पालन करें तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मुख्य चिकित्साधिकारी सुलतानपुर व कन्ट्रोल रूम को सूचित करें।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *