फर्जी एसटीएफ बनकर पैसे के लेनदेन के दौरान मारपीट, पुलिस ने दबोचा!
अम्बेडकरनगर। अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने चार लोगों को मारपीट करते हुए पकड़ लिया है। बताया जाता है कि पकड़े लोगों ने एक लाख रुपए एक मुकदमे के मामले एक व्यक्ति को पैरवी के लिए दिया था। उसे लेने के लिए आई थी। इसी दौरान मारपीट शुरू हो गई।अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चार लोगों को हिरासत में ले लिया।
अकबरपुर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एसटीएफ के नाम पर एक फर्जी गैंग एक युवक से एक लाख वसूली करके भाग रहा है। पुलिस ने पीछा करके फर्जी एसटीएफ गैंग के चार सदस्यों को पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि अकबरपुर कोतवाली पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। गैंग से जुड़े लोग बस्ती जनपद के बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है साल्वर गैंग के मामले में एक मुकदमा दर्ज किया गया था। उसमें शामिल एक व्यक्ति को छुड़ाने के लिए एक लाख रुपये किसी को दिया था। पैसा न मिलने पर कुछ लोग आए थे। इसी दौरान विवाद हो गया। मारपीट की सूचना मिलने पर पहुंच कर पुलिस ने चार लोगों को पकड़ लिया है। अभी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह ने कहा कि कोई एसटीएफ गैंग नहीं है।