84 कोसी परिक्रमा मार्ग की नाप-जोख शुरू,मार्ग के किनारे बसे लोगों में मची हलचल
84 कोसी परिक्रमा पथ अब राष्ट्रीय राजमार्ग 227 बी घोषित होने के एक माह बाद परिक्रमा मार्ग बनाने को एनएचआई की कार्यदाई संस्था ने सर्वे कार्य शुरू कर दिया है।शनिवार व रविवार को गोसाईगंज से सटी रामगंज बाजार व उसके करीब में जब टीम नाप-जोख करने पहुंची तो लोगों में हलचल मच गई।बताया गया कि फोरलेन में प्रस्तावित परिक्रमा मार्ग के मध्य से दोनों तरफ 75 फीट लिया जा रहा है। नाप-जोख ने इस मार्ग के किनारे एक दो कमरे में रहकर गुजर-बसर करने वालों तथा दुकानदारों की धुकधुकी बढ़ा दी है।सभी चौड़ीकरण के दौरान की मुसीबत को लेकर चिंतित हो गए हैं। 84 कोसी परिक्रमा बस्ती, अयोध्या,अंबेडकरनगर,बाराबंकी व गोंडा जिले के मध्य 275 किलोमीटर लंबे रास्ते से गुजरती है।बस्ती के मखौड़ा धाम से शुरू होने वाले परिक्रमा पथ पर गोसाईगंज क्षेत्र में पुत्रेष्ठि यज्ञ स्थल,श्रृंगी ऋषि आश्रम,महादेवा घाट जैसे कई पावन स्थल पड़ते हैं।इस मार्ग के निर्माण से इन सभी स्थलों की महत्ता तो बढ़ेगी ही विकास के नए आयाम भी खुलेंगे।बाहर से आने वाले यात्रियों को परिक्रमा पर यात्रा में सुखद अनुभूति होगी।
*पांच सर्वेयर और 10 असिस्टेंट कर रहे हैं नाप-जोख..*
सूत्रों का कहना है कि फोरलेन सड़क का ठेका दिल्ली की एस्कान इंडिया को मिला है। उसने मार्ग के सर्वे के लिए पांच सर्वेयर के साथ 10 असिस्टेंट लगाए हैं।कंपनी के सर्वेयर रूपेश कुमार ने बताया कि नाप-जोख के लिए उनके असिस्टेंट के रूप में सुराज,विवेक कुमार,सर्वेयर बृजमोहन के साथ ऋषि कांत, राम गिरिराज,शंशाक के साथ सत्यवीर,रघुवीर,धर्मेंद्र कुमार के साथ राजीव एवं सौरभ तथा प्रदीप के साथ विक्की एवं एक अन्य सर्वे कार्य को अंजाम दे रहे हैं।मखौड़ा धाम से शुरू हुई नाप-जोख की कार्यवाही अब एक माह बाद यहां पहुंची है। नाप-जोख करने वाली यह टीम मार्ग की ऊंचाई,गहराई के अलावां विद्युत पोलों,पेड़ों,मकानों, हैंडपंपों आदि की मानिटरिंग कर रही है।उन्होंने बताया कि चौड़ीकरण में मध्य गोले से दोनों तरफ 75-75 फीट सड़क निर्माण होगा।अभी वह नाप जोख कर रहे हैं।बाईपास कहां-कहां बनेगा, इसका निर्धारण बाद में होगा। परिक्रमा संचालक अध्यक्ष महंत ज्ञानदास ने बताया कि 84 कोसी परिक्रमा वैशाख कृष्ण प्रतिपदा पर बस्ती के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के रजवापुर मंदिर से शुरू होता है मखभूमि के मखौड़ा से शुरू होने वाली परिक्रमा का पहला पड़ाव रामरेखा आश्रम, दूसरा थाना दुबौलिया में हनुमत बाग,तीसरा श्रृंगी ऋषि आश्रम, चौथा तमसा घाट गोसाईगंज, पांचवा आगागंज टिकरी,छंठवा रामपुर भगन,सातवां सीताकुंड दराबगंज,आठवां ढेमा वैश्य हनुमान मंदिर,9वां जन्मेजय कुंड सिड़सिड़,दसवां अमानीगंज पोखरा,11वां रुदौली मलकनिया, 12वां पटरंगा,13वां बेलखरा बगिया टिकैतनगर,14वां दुलार बाग विजय गंज परसपुर,15वां तुलसी जन्मभूमि राजापुर परसपुर,सोलहवां वृंदावन,17 सेमरा उमरी बेगमगंज 18 वां बाराही देवी मंदिर,19वां यमदग्नि आश्रम,20वां नवाबगंज,21वां रेहली,22वां मखौड़ा तथा 23वां सरयू तट अयोध्या में होता है।