एयर मार्शल द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माणाधीन हवाई पट्टी (रनवे) का किया गया स्थलीय निरीक्षण

सुलतानपुर 01 अक्टूबर/एयर मार्शल आर0जी0के0 कपूर द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे किमी0 124.750 से किमी0 129.450 के मध्य ग्राम अरवल कीरी करवत, विकास खण्ड कूरेभार के पास निर्माणाधीन हवाई पट्टी(रनवे) का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
एयर मार्शल आर0जी0के0 कपूर, ग्रुप कैप्टन मोहित सक्सेना, पेवमेन्ट एक्सपर्ट, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्र तथा और यूपीडा के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्माण कार्य व प्रगति की समीक्षा की। एयर मार्शल द्वारा यह सम्भावना व्यक्त की गयी कि विण्ड डायरेक्शन अक्टूबर माह में परिवर्तित होने की सम्भावना है, जिसके दृष्टिगत गाजीपुर एण्ड से एक अतिरिक्त ब्यू गैलरी की आवश्यकता महसूस की गयी। हवाई पट्टी पर निर्माणाधीन ए0टी0सी0 का निर्माण समयान्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। हवाई पट्टी (रनवे) की गुणवत्ता व तकनीकी पहलुओं की जाॅच-पड़ताल कर साफ-सफाई व पेन्टिंग आदि के दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये गये। शेष निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश यूपीडा के अधिकारियों को दिये।
उक्त बैठक में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्र, अधिशाषी अभियन्ता यूपीडा सुमन्त कुमार सुमन, जी0आर0इन्फा0 प्रोजेक्ट प्रा0लि0, पैकेज-4 के परियोजना प्रबन्धक अरूण कुमार शर्मा उपस्थित रहे।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *