श्रमिकों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के वृहद हितलाभ वितरण कार्यक्रम केएनआई परिसर में हुआ सम्पन्न

मंत्री, श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग, उ0प्र0 द्वारा श्रमिकों के वृहद हितलाभ वितरण कार्यक्रम का किया शुभारम्भ।*

मंत्री, श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग, उ0प्र0 स्वामी प्रसाद मौर्य व मा0 मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग, उ0प्र0/जनपद प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह द्वारा सोमवार को श्रमिकों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की वृहद हितलाभ वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ कमला नेहरू संस्थान परिसर में दीप प्रज्ज्वलित व माँ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। उ0प्र0 सरकार द्वारा श्रमिकों के हितलाभ हेतु चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे निर्माण कामगार कन्या विवाह सहायता योजना, मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना, निर्माण कामगार मृत्यु विकलांगता एवं अक्षमता पेंशन योजना, निर्माण कामगार अन्त्योष्टि सहायता योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना (साइकिल), संत रविदास शिक्षा सहायता (छात्रवृत्ति) के अन्तर्गत कुल 3955 लाभार्थियों को रू0 9,39,51,794 धनराशि वितरित की गयी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग, उ0प्र0/जनपद प्रभारी मंत्री ज

जय प्रताप सिंह ने अपने सम्बोधन में सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे-मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला, कोविड-19 के तहत मुफ्त कोरोना जाॅच, मुफ्त टीकाकरण एवं मुफ्त इलाज, नये आक्सीजन प्लांट, निःशुल्क दवाई किट वितरण, नये मेडिकल कालेज की स्थापना आदि के बारे में चर्चा करते हुए उ0प्र0 सरकार
द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये गये प्रयास की सरहना की।
मंत्री, श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग, उ0प्र0 स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने सम्बोधन में श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दृढ़ता के साथ आमजन के समक्ष रखा तथा श्रमिकों को भरोसा दिलाया कि उनके अथवा उनके परिवार के लिये शिक्षा, स्वास्थ्य सहित सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेंगी। उन्होंने अपने सम्बोधन में निर्माण कामगार कन्या विवाह सहायता योजना के अन्तर्गत कुल लाभार्थी 693 को रूपये 3,81,15,000, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के अन्तर्गत कुल लाभार्थी 487 को रूपये 3,45,93,274, निर्माण कामगार मृत्यु विकलांगता एवं अक्षमता पेंशन योजनान्तर्गत कुल लाभार्थी 64 को रूपये 1,27,15,000, निर्माण कामगार अन्त्योष्टि सहायता योजनान्तर्गत कुल लाभार्थी 63 को रूपये 15,75,000, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना (साइकिल) योजनान्तर्गत कुल लाभार्थी 1324 को रूपये 52,58,500 तथा संत रविदास शिक्षा सहायता (छात्रवृत्ति) योजनान्तर्गत कुल लाभार्थी 1324 को रूपये 16,94,020 वितरित करने की जानकारी दी।
मंत्री, श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग, उ0प्र0 स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के पाॅच-पाॅच पात्र लाभार्थियों को स्वयं अपने हाथों से चेक वितरित किया, जो डायरेक्ट लाभार्थियों के खाते में धनराशि डीबीटी के माध्यम से हस्तान्तरित कर दी जायेगी। मा0 मंत्री द्वारा छात्र/छात्राओं को साइकिल भी वितरित की गयी। तत्पश्चात मा0 मंत्री, श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग, उ0प्र0 द्वारा प्रेसवार्ता की गयी।मंच का संचालन जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मा0 राज्य मंत्री श्रम मनोहर लाल पन्त, जिलाध्यक्ष भाजपा डाॅ0 आर0ए0 वर्मा, मा0 विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह, मा0 विधायक जयसिंहपुर सीताराम वर्मा, पूर्व मंत्री विनोद सिंह, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, सीडीओ प्रतिनिधि डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार, उपश्रमायुक्त अयोध्या मण्डल, अयोध्या अनुराग मिश्रा, सहायक श्रमायुक्त सुलतानपुर नासिर खान, श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुलतानपुर प्रकाश चन्द्र, श्रम प्रवर्तन अधिकारी कादीपुर अनुराग त्रिपाठी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *