उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत मिलने लगा फ्री राशन, इस बार नहीं मिलेगा चावल, जानिए मुफ्त में कितना मिलेगा गेहूं
उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अक्टूबर माह का राशन आज मंगलवार से वितरण किया जाने लगा है। कार्ड धारकों निःशुल्क पांच किलो गेहूं दिया जा रहा है।
सुल्तानपुर के डीएसओ अभय सिंह के निर्देश पर सभी क्षेत्रीय टीमें कोटेदारों के यहां निरीक्षण करेगी यदि कोटेदार फ्री वाले राशन में घटतौली करते हैं। तो कोटेदारों की जांच कराई जायेगी उनके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई होगी
इन नियमाें का रखना होगा ध्यान:
राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंस और कोविड नियमो का पालन करना होगा। सरकार द्वारा अक्टूबर और नवम्बर माह में राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल देने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन अब सरकार ने इस फैसले को बदलकर अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को अक्टूबर माह में निःशुल्क 5 किलो गेहूं दिया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी सुल्तानपुर अभय सिंह ने बताया कि राशन वितरण 5 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक होगा। सभी राशन दुकानों पर साबुन, सेनेटाइजर जरूर रहेगा और सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाएगा। एक बार मे 5 लोग ही लाइन में लगेंगे उसके बाद अगले पांच लोगों को लाइन में लगाया जाएगा।