राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल, युवा कल्याण एवं पंचायतीराज विभाग, उ0प्र0 की अध्यक्षता में अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वच्छ भारत अभियान पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल, युवा कल्याण एवं पंचायतीराज विभाग, उ0प्र0 द्वारा जन सामान्य को स्वच्छता की दिलायी गयी शपथ।
सुलतानपुर 12 अक्टूबर/मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल, युवा कल्याण एवं पंचायतीराज विभाग, (एम0ओ0एस0) उ0प्र0 उपेन्द्र तिवारी द्वारा अमर शहीद राम प्रसाद बिस्मिल व स्वतंत्रता सेनानी पं0 राम नरेश त्रिपाठी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वच्छ भारत अभियान, प्लास्टिक मुक्त भारत के लिये जन सामान्य में जागरूकता लाने तथा जन सामान्य को शपथ दिलाने हेतु कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ0 आर0ए0 वर्मा, मा0 विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा मा0 मंत्री जी का बुके देकर स्वागत किया गया। राधारानी बालिका इण्टर काॅलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में आये हुए विशिष्ट अतिथियों द्वारा अपने-अपने सम्बोधन में सरकार की उपलब्धियों एवं सफलताओं के सम्बन्ध में जन सामान्य को अवगत कराया गया।
मंत्री जी द्वारा अपने सम्बोधन में विस्तार पूर्वक केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे- स्वच्छ भारत मिशन, युवा कल्याण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, श्रमिक कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, महिला कल्याण, सौभाग्य योजना, मुफ्त राशन वितरण आदि योजनाओं की प्रगति के बारे में जन सामान्य को अवगत कराया तथा मा0 मंत्री जी द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने हेतु केन्द्र व राज्य सरकार के पारदर्शी संयुक्त प्रयास की सराहना की। मा0 मंत्री ने जन सामान्य से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता एवं साफ-सफाई अभियान की शुरूवात आप अपने घरों से करें, ताकि आप अपने जिले, राज्य व देश को स्वच्छ बनाने में अहम योगदान दे सकें। मा0 मंत्री जी द्वारा उपस्थित जन समुदाय को स्वच्छता की शपथ दिलायी तथा उपस्थित सभी अधिकारियों से अपील की कि अपने-अपने कार्यालयों को स्वच्छ व साफ-सुथरा रखें। तत्पश्चात मा0 मंत्री जी द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिये जन सामान्य से अपील की। कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायतराज अधिकारी आर0के0 भारती द्वारा किया गया। मंच का संचालन वरिष्ठ पत्रकार श्याम चन्द्र श्रीवास्तव द्वारा किया गया। जिला विकास अधिकारी डाॅ0 दयाराम विश्वकर्मा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा मा0 मंत्री जी व भाजपा पदाधिकारियों, विशिष्ट अतिथियों, पत्रकार बन्धुओं व जन सामान्य का हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन करते हुए कहा कि आगामी वर्ष में हम आजादी के 75 वर्ष पूर्ण करने जा रहें हैं। इस उपलक्ष्य में आर्थिक असमानता की खाॅई को मिटाने में केन्द्र सरकार व राज्य सरकार का प्रयास सराहनीय रहा है। जिलाधिकारी ने जन सामान्य से अपील करते हुए कहा कि आजादी के इस अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान में अपना योगदान दें। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ0 आर0ए0 वर्मा, विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 दयाराम विश्वकर्मा, जिला युवा कल्याण अधिकारी राजेश वर्मा, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र कमल किशोर भट्ट सहित आदि उपस्थित रहे।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *