जिलाधिकारी सुल्तानपुर के द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सुपरवाइजर को 6,41,000 की वसूली का दिया गया आदेश
जिलाधिकारी सुल्तानपुर के द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सुपरवाइजर को दिया गया आदेश
मे0 जी0 आर0 इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड के सुपरवाइजर को जिलाधिकारी ने विधि विरुद्ध हुए खनन की जांच में दोषी पाए जाने पर 6,41000 रुपए जमा करने के लिए जारी की नोटिस।
ज्ञात हो कि जिलाधिकारी के आदेश पर जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के हयात नगर गांव में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लिए मिट्टी खनन की कराई गई जांच के मामले में दर्जनभर काश्तकारों की जमीन व ग्राम सभा की भूमि पर हुए अवैध खनन जांच में सही पाए गए।
अवैध खनन सही पाए जाने पर जिलाधिकारी के आदेश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्ष देव पाण्डेय ने सुमेर सिंह सुपरवाइजर मे0 जी 0आर 0 इंफ्राप्रोजेक्ट लिमिटेड कैंप- 2 ग्राम निदुरा तहसील जयसिंहपुर जनपद सुल्तानपुर को सरकार के खाते में ₹6;41000/- जमा करने के लिए 7 दिन का समय दिया है अन्यथा की स्थिति मे उपरोक्त धनराशि की वसूली नियमानुसार किए जाने का आदेश दिया है।