छवि सुधारने का प्रयास:यूपी में दिवाली पर गरीब बच्चों के साथ जश्न मनाएंगे पुलिस के आला अधिकारी,पत्र हुआ जारी
लखनऊ।उत्तर प्रदेश में दीपावली को लेकर यूपी पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस अधिकारियों के लिए एक पत्र जारी किया है।पत्र में कहा गया है कि दीपावली के दिन सभी पुलिसकर्मी गरीब परिवार के लोगों के साथ मिलकर उत्सव मनाए। मुख्यालय जारी पत्र में कहा गया है कि ये एक पुलिस के लिए मानवीय कदम होगा।
यूपी पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि दीपावली की पूर्व संध्या पर सभी पुलिसकर्मी,थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी गरीब/अनाथ आश्रम जाकर वहां के लोगों के साथ उत्सव मनाएं।इस मौके पर पुलिस अधिकारी अपने तरफ से मिठाई और गिफ्ट लेकर भी जा सकते हैं।
पत्र में आगे कहा गया है कि सभी पुलिस लाइन में गरीब और अनाथ बच्चों के लिए दीपावली कार्यक्रम का आयोजन किया जाए और एडीजी, डीआईजी स्तर के अधिकारी इस कार्यक्रम मेंं शरीक हो, जिससे बच्चों के बीच दीपावली के पर्व पर खुशियां बांटी जा सके।
आपको बता दें कि पुलिस की छवि जनता के बीच अच्छी करने और गरीब लोगों के मन से पुलिस का भय भगाने के लिए ये पत्र जारी किया गया है।मुकुल गोयल डीजीपी बनने के बाद लगातार पुलिस अधिकारी को फील्ड में जाने की नसीहत देते हैं,जिससे जनता के बीच पुलिस की अच्छी छवि बनी रहे।