जनपद सुल्तानपुर मे प्रधानमंत्री 16 नवंबर को करेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण, तैयारियों में जुटे अधिकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करेंगे। इसके लिए अफसर तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को 42 हजार करोड़ की लागत से बने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे। शासन ने उनका कार्यक्रम लगभग फाइनल कर दिया है। उनके संभावित लोकार्पण व जनसभा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। शनिवार को प्रशासन, पुलिस व यूपीडा के अधिकारियों ने एक्सप्रेस-वे की हवाईपट्टी समेत अन्य जगहों का जायजा लिया।
अधिकारी निरीक्षण के दौरान सभा समेत सुरक्षा इंतजाम में जुटे हैं। प्रदेश की बहुप्रतीक्षित लखनऊ-गाजीपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना का तोहफा कार्तिक मास की एकादशी 16 नवंबर को मिलेगा। करीब 42 हजार करोड़ रुपये से बनकर तैयार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर आएंगे। कूरेभार के अरवलकीरी करवत ग्राम पंचायत में एक्सप्रेस-वे पर बनी एयर स्ट्रिप पर उद्घाटन कार्यक्रम तय हो गया है।
शासन से उनके उद्घाटन कार्यक्रम की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक व पुलिस विभाग के साथ यूपीडा के अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। एक्सप्रेस-वे को लोकार्पण लायक बनाने के लिए पूरा तंत्र जुट गया है। हवाईपट्टी की रंगाई-पुताई के साथ लोकार्पण स्थल बनाने का कार्य शुरू हो गया है।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लोकार्पण के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उनके जनसभा संबोधित करने के कार्यक्रम को लेकर अधिकारी कार्यक्रम स्थल के साथ सभा स्थल व सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों में लगे हैं। हवाईपट्टी पर उद्घाटन के बाद सभा कराने की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
अफसरों ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा
शनिवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मनोज कुमार पांडेय, एसडीएम जयसिंहपुर समेत अन्य प्रशासनिक, पुलिस व यूपीडा के अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों में जुटे रहे।
शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव गृह/यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने डीएम रवीश गुप्ता, एसपी डॉ. विपिन कुमार मिश्र व यूपीडा के अधिकारियों के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का जायजा लिया।
अपर मुख्य सचिव ने करीब एक बजे रात तक अधिकारियों के साथ बैठक करके पीएम की सुरक्षा, जनसभा व उद्घाटन के संबंध में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है।