अयोध्या में अलना भारी व बिल्हर घाट के बीच बड़ा हादसा: रेल क्रासिंग पार करते समय एक ही परिवार के पति-पत्नी व बच्चे समते चार की मौत

अयोध्या में रेलवे क्रासिंग पर करते समय एक ही परिवार के चार लोगों की मौत के बाद सहमें ग्रामीण

अयोध्या में शनिवार को सुबह 11 बजे रेलवे क्रासिंग पर करते समय इंजन की चपेट में आकर रिश्तेदारी में जा रहे एक ही परिवार के चार लोगों की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गईl जबकि इस दुर्घटना में घायल सात साल के बालक की घटना के दो घंटे बाद इलाज के दौरान अस्पताल में माैत हो गई l
अलनाभारी व विल्वहरिघाट रेलवे स्टेशन के बीच मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर हुई दुर्घटना
अयोध्या जिले के थाना महाराजगंज के गांव रामपुर पुआरी के रामचंद्र निषाद 42, उनकी पत्नी विमला 40, पुत्र गणेश 03 व बालकृष्ण 07 बाइक से रिश्तेदारी के लिए निकले थेl यह परिवार अलनाभारी व विल्वहरिघाट रेलवे स्टेशन के बीच मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर जैसे ही पहुंचा उसी समय गुजर रही इंजन की चपेट में बाइक आ गई
पीड़ित परिवार को सहायता देने के लिए अधिकारियों को इस प्रकरण की जानकारी दी
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल ने बताया कि दुर्घटना का शिकार निषाद परिवार बहुत ही गरीब हैंl उन्होंने घटना पर गहरा दुख जताकर पीड़ित परिवार को सहायता देने के लिए अधिकारियों को इस प्रकरण की जानकारी दी हैlइस घटना को सुनकर पूरे गांव सहित आसपास के लोगों में गहरा दुख बना हुआ है

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *