अपर मुख्य सचिव गृह/मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के हवाई पट्टी (रनवे) के उद्घाटन पूर्व तैयारियों का लिया गया जाजया।
सुलतानपुर 07 नवम्बर/अपर मुख्य सचिव गृह, उ0प्र0 शासन/मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा अवनीश अवस्थी रविवार को पूर्वान्ह में यूपीडा के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के हवाई पट्टी(रनवे) पैकेज-4 के उद्घाटन पूर्व तैयारियों का निरीक्षण एवं समीक्षा करने जनपद सुलतानपुर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ हवाई पट्टी (रनवे) की गुणवत्ता व तकनीकी पहलुओं की जाॅच-पड़ताल कर साफ-सफाई, पेन्टिंग व सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा लिया तथा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी तैयारियाँ ससमय पूर्ण कर ली जाय। इस अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव, सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित यूपीडा के अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।