उपमुख्यमंत्री ने ₹19.66 करोड़ किये स्वीकृति,अब कुड़वार- इस्लामगंज- धम्मौर मार्ग होगा दो लेन
सांसद मेनका संजय गांधी ने 24 सितंबर 2021 को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पत्र लिखा था
सुलतानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी एवं भाजपा नेता ओमप्रकाश पांडे बजरंगी की मांग व जनहित को ध्यान में रखते हुए जनपद सुलतानपुर में कुड़वार- इसलामगंज – धम्मौर मार्ग के चैनेज 8.300 से 16.160 तक दो लेन में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण करने हेतु उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रुपए 1966.67 लाख की धनराशि की स्वीकृति प्रदान कर दी है। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि पूर्व मंत्री एवं सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को 24 सितंबर/ 2021 पत्रांक संख्या एमजीपी -960 के द्वारा भेजे गए पत्र में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को अवगत कराया था कि संसदीय क्षेत्र का कुड़वार- इसलामगंज – धम्मौर मार्ग जो काफी क्षतिग्रस्त हो गया है उसको दो लेन करते हुए चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का स्टीमेट बनाकर लोक निर्माण विभाग के लखनऊ मुख्यालय को भेज दिया गया है और जो मुख्यालयों पर विभिन्न स्तरों पर लंबित है।सांसद ने उपरोक्त वर्णित मार्ग जिसकी लंबाई 7.86 किमी. है स्वीकृति करने की मांग की थी।इस संदर्भ में सांसद श्रीमती गांधी ने गुरुवार 17 नवंबर को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से लखनऊ में मुलाकात भी की थी।इसके पूर्व सांसद श्रीमती गांधी ने 19 जून 2021 को पत्रांक संख्या एमजीपी – 862 के माध्यम से जिलाधिकारी सुल्तानपुर को पत्र लिखकर कुड़वार- इस्लामगंज – धम्मौर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का लोक निर्माण विभाग द्वारा स्टीमेट बनवाकर शासन को भिजवाने के लिए भी पत्र लिखा था।उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या द्वारा कुड़वार -इसलामगंज- धम्मौर मार्ग को स्वीकृत किए जाने पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.आरए. वर्मा, पूर्व मंत्री विनोद सिंह, सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह, मंडल अध्यक्ष नललाल पाल, महावीर श्रीवास्तव, मुकेश अग्रहरि,संजय सिंह त्रिलोकचंदी,राजधर शुक्ला, संजय तिवारी, बॉबी सिंह,दावर खान, अरुण द्विवेदी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सांसद का आभार प्रकट किया है।