लेखपाल का गजब कारनामा, 105 रुपए सालाना दिखा दी परिवार की आय
जयसिंहपुर तहसील के एक लेखपाल ने एक परिवार की वार्षिक आय मनरेगा मजदूर के एक दिन के वेतन का तिहाई बना डाली है।
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जनपद में लेखपाल का हैरतअंगेज कारनामा सामनें आया है। यहां जयसिंहपुर तहसील के एक लेखपाल ने एक परिवार की वार्षिक आय मनरेगा मजदूर के एक दिन के वेतन का तिहाई बना डाली है। आपको हैरत होगी परिवार की आय औसत में पौने 9 रुपए मासिक दिखाई गई है। 105 रुपए वार्षिक आय वाला प्रमाण पत्र जारी होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।
आय प्रमाण पत्र देखकर सभी हैरान
आय प्रमाण पत्र देखकर सभी हैरान
मजे की बात यह है कि प्रमाण पत्र पर तहसील दार की डिजिटल मुहर भी लगी है। मामला जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के अन्नपूर्णा नगर गांव से जुड़ा है। जहां गांव निवासी अंशुमान मिश्रा पुत्र प्रदीप कुमार मिश्रा को विद्यालय में आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता हुई तो बीते दिनों नजदीकी जन सुविधा केंद्र से आय प्रमाण पत्र के लिए उसने आवेदन कर दिया। जिस पर हल्का लेखपाल देवमणि उपाध्याय ने रिपोर्ट लगाते हुए दर्शाया कि आवेदक व उसके परिवार की मासिक आय महज 8 रुपये 75 पैसा व वार्षिक आय 105 रुपए है।
तहसीलदार ने मांगा स्पष्टीकरण इतना ही नहीं जयसिंहपुर तहसीलदार हृदय राम तिवारी ने भी हस्ताक्षर करते हुए बीते 14 नवंबर को आय प्रमाण पत्र जारी कर दिया। आवेदक ने जब 17 नवंबर को जनसुविधा केंद्र से आय प्रमाण पत्र निकाला तो उसमें लगी आय को देख भौचक्का रह गया।
इस संबंध में जब जयसिंहपुर तहसीलदार ह्रदयराम तिवारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला जानकारी में आया है। आय प्रमाण पत्र जारी होने में बड़ी त्रुटि हुई है। सत्यापन के सवाल पर उन्होंने कहा कि लेखपाल से स्पष्टीकरण मांगा गया है