14 परीक्षा केन्द्रों पर होगी सीबीएसई की टर्म-फस्ट बोर्ड की परीक्षा प्रारम्भ

बोर्ड द्वारा पहली बार आयोजित हो रहा ओएमआर सीट पर आधरित होगी टर्म फस्ट की परीक्षा, इसमें कुल 7550 परीक्षार्थी होंगे शामिल।

➡️सुलतानपुर।⬅️ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली की सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी टर्म-फर्स्ट की बोर्ड परीक्षाएं कल से प्रारंभ हो रही है। जिसमें जिले के सेकेंडरी (हाईस्कूल) में 4361 सीनियर सेकेंडरी (इंटरमीडिएट) में 3189 परीक्षार्थी 14 परीक्षा केंद्रों पर शामिल होंगे। इसमें दो परीक्षा केंद्र अमेठी जिले का शामिल हैं।
जिले में सी.बी.एस.ई. की परीक्षा के संचालन के लिए बोर्ड से नियुक्त सिटी क्वाडिनेटर व एस के प्रेसीडेंसी पब्लिक स्कूल ओदरा के प्रधानाचार्य शेषमणि मिश्र ने बताया कि जिले के कुल 7550 परीक्षार्थियों के लिए कुल 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल जगदीशपुर व केंद्रीय विद्यालय भेल जगदीशपुर परीक्षा केंद्र में अमेठी व जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों के परिक्षार्थी शामिल होंगे। जबकि सुलतानपुर जिले में 12 परीक्षा केंद्रों पर सुलतानपुर तथा कादीपुर परीक्षा केंद्र पर अम्बेडकरनगर के भी परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सुलतानपुर में सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेकानंद नगर, कमला नेहरू बाल शिक्षण संस्थान लालडिग्गी, गोपाल पब्लिक स्कूल ओम नगर, महर्षि विद्या मंदिर योगीपुरम अहिमाने, टाइनी टाट्स पब्लिक स्कूल सिविल लाइंस, स्टेला मारिस कन्वेंट सुलतानपुर, सेंट जेवियर्स स्कूल, सेम्फोर्ट पब्लिक स्कूल, गोराबारिक, केंद्रीय विद्यालय अमहट, एसके प्रेसिडेंसी पब्लिक स्कूल ओदरा, सनबीम पब्लिक स्कूल सैदपुर तथा त्रिभुवन देवी एकेडमी जूनियर हाई स्कूल कादीपुर शामिल है। इस वर्ष पहली बार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड ने टर्म फर्स्ट परीक्षा ले रहा है, जो ओ.एम.आर. शीट आधारित परीक्षा होगी। इसमें जो व्यवस्था बनाई गई है। उसमें ज्यादा कुछ ऑनलाइन हैं। पेपर और उत्तर पत्रक ऑनलाइन परीक्षा के कुछ समय पहले परीक्षा केंद्र को मिलेगा। पहले से कोई प्रश्न पत्र नहीं आया है। परीक्षा के दिन ही परीक्षा की ओ.एम. आर. सीट का मूल्यांकन होगा तथा उसी दिन ओ.एम.आर. सीट (उत्तर पत्रक) बोर्ड को रजिस्ट्री भेज दिया जाएगा। इस सब में पूरी पारदर्शिता के लिए आब्जर्बर नियुक्त किये गए हैं। इस ओएमआर सीट पर परीक्षार्थियों को विद्यालयों ने प्रैक्टिस कराया है

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *