*स्वर्णिम स्टार*
*डीएम द्वारा नगर पंचायत दोस्तपुर में रैन बसेरा का किया आकस्मिक निरीक्षण।*
*रैन बसेरे की व्यवस्था मिली दुरुस्त।*
*➡️सुलतानपुर।⬅️* जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने शनिवार को नगर पंचायत दोस्तपुर में बने रैन बसेरा का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरा में बिस्तर, गददा, रजाई व प्रकाश की सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरूस्त पायी गयी।
मौके पर कोई भी प्रवासी अभी रैन बसेरा में उपस्थित नहीं पाया गया। डीएम श्री गुप्ता ने साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, शौंचालय, आदि व्यवस्था का जायजा लेने के दौरान सम्बंधित को निर्देशित किया कि नियमित साफ- सफाई तथा अन्य सभी सुविधाएं ससमय मुहैया करायी जाय। जिलाधिकारी श्री गुप्ता ने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि रैन बसेरा में अलाव जलाने हेतु सभी व्यवस्थाएं ससमय पूर्ण कर ली जायें…!!$*₹!!.✍