सुल्तानपुर/जाम लगाकर मौत बांटने की तैयारी में है शहर के विवाह घर
जाम लगाकर मौत बांटने की तैयारी में है शहर के विवाह घर
सहालग के समय अमहट से लेकर लखनऊ नाका ओवर ब्रिज पर लगा भीषण जाम
नो एंट्री खुलने के बाद सैकड़ों ट्रक ने सड़क पर डाला डेरा
तेज लगन होने से दर्जनों बारात सड़क पर निकली
जाम में फंसी एंबुलेंस में कराह रही जिंदगी
न पुलिस का कोई इंतजाम न प्रशासन को कोई फिकर
बीते वर्ष बारात के जाम की चपेट में फंस कर मर चुके हैं आधा दर्जन नागरिक
विवाह व नशे में धुत बाराती डीजे की धुनों पर उड़ा रहे सुप्रीम कोर्ट का माखौल
बड़ी घटना के इंतजार में जिला व पुलिस प्रशासन
शहर के दर्जनों मरीज लाल कर रहे बेतहाशा टैक्स चोरी
सेवा कर की चोरी के लिए नगद लाखो रुपए का लेते हैं भुगतान
ऑनलाइन व चेक से पेमेंट से बनाते हैं दूरी
जिला प्रशासन की उदासीनता से करोड़ों की हो रही है शहर में टैक्स की चोरी