स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स और अद्वैत फॉउंडेशन ने दी जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि
अद्वैत फॉउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जमौली, कुरेभार स्थित स्पेक्ट्रम ग्रुप के शैक्षणिक परिसर में देश के चीफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत को भावभीनी श्रद्धाजंलि दी गयी। कल आकस्मिक वायुयान दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत का निधन हो जाने पर संस्थान के चेयरमैन आनंद सावरण ने दुःख व्यक्त किया। अद्वैत फॉउंडेशन के संस्थापक राम किशोर पांडेय ने दिवंगत सेना नायक को स्मरण करते हुए उनके द्वारा देश की सुरक्षा के लिए किए गए प्रयासों को अतुलनीय बताया। श्रद्धांजलि में स्पेक्ट्रम हाई फार्मेसी कॉलेज के निदेशक डॉ आशीष दीक्षित, प्राचार्य डॉ नीलकण्ठ मणि पुजारी के साथ समस्त शिक्षक एवं स्टाफ तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।