सुल्तानपुर पुलिस कप्तान डॉ विपिन कुमार मिश्र ने रिजर्व पुलिस लाइन सुलतानपुर मे किया अपराध गोष्ठी, अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के दिए निर्देश
गोष्ठी के दौरान आगामी विधान सभा चुनाव-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश*
आज दिनांक- 17.12.2021 को पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर के द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन सभागार सुलतानपुर में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर व प्र0नि0/थानाध्यक्षों के साथ अपराध नियंत्रण, शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत अपराध गोष्ठी की गई । गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत शतप्रतिशत शस्त्र लाइसेंस जमा कराये जाने, निरोधात्मक कार्यवाही व चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही किए जाने, पैरामिलेट्ररी फोर्स के रूकने वाले स्थानों का भ्रमण व कर्मियों की पूर्ति कराये जाने की समीक्षा की गई, इसके साथ ही अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण भंडारण, परिवहन, बिक्री, चोरी, लूट व नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम हेतु तथा अवैध शस्त्रों की बरामदगी किये जाने एवं कस्बा व ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाने, बैंक व लेनदेन वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने, संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने तथा प्रतिदिन बैंक ड्यूटी में जाने वाले कर्मचारियों को ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ करने एवं सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान दृश्यता, गतिशीलता, सजगता एवं सतर्कता बनाये रखने, महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही करने, मिशन शक्ति अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिये थानो पर गठित एण्टीरोमियों टीमों की क्रियाशीलता निरंतर जारी रखने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद में कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए टाँप-10, NSA व गैंगेस्टर एक्ट में जब्तीकरण व लंबित विवेचनाओं के निस्तारण, वांछित अभियुक्तों एवं जनपद के समस्त पुरस्कार घोषित, जिलाबदर, एनबीडब्ल्यू के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिये गए।
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा जनपद के समस्त थानो के न्यायालय पैरोकार के साथ गोष्ठी की गयी । गोष्ठी में महिला संबन्धी अपराधों में न्यायालय में लंबित और विचाराधीन चल रहे मुकदमों की पैरवी में प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए तथा न्यायालय से जारी सम्मन, वारंट का तामिला समय से करवाकर गवाहों को न्यायालय में प्रस्तुत करें, जिससे मुकदमों का निस्तारण समय से हो सके व दोषियों को सजा दिलाई जा सके, जिससे जनता में न्याय की भावना उत्पन्न हो सके ।
इस अवसर पर जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, अभियोजन शाखा के अधिकारी, थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, प्रतिसार निरीक्षक, शाखा प्रभारी व गोष्ठी में आए हुए अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।