सुलतानपुर पुलिस द्वारा नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव/नियंत्रण के दृष्टिगत लॉक डाउन के सम्बन्ध में की गई विभिन्न कार्यवाहियां-
पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर द्वारा जनपद में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव/नियंत्रण के दृष्टिगत लॉक डाउन के सम्बंध में जनपदीय पुलिस को विभिन्न कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय , समस्त क्षेत्राधिकारी महोदय व समस्त थाना प्रभारी द्वारा अपने क्षेत्रों में जनता को कोरोना वायरस से बचने के लिए विभिन्न सावधानियां बरतने हेतु लगातार जागरूक किया जा रहा है। जनता के हितों का ध्यान रखते हुए नोवेल कोरोना वायरस के दृष्टिगत जनपद में लॉकडाउन के संबंध में कृत कार्यवाही का विवरण-
1- 188 भा.द.वि के तहत कुल 1351 अभियोग पंजीकृत कर 3583 व्यक्तियो के विरुद्ध कार्यवही की गयी ।
2- ई0सी0 एक्ट में कुल 10 अभियोग पंजीकृत कर 11 व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही की गयी ।
3- 03 महामारी अधिनयम के अन्तर्गत 562 अभियोग पंजीकृत कर 1210 व्यक्तियो के विरुद्ध कार्यवाही की गयी ।
4- बिना मास्क के 14645 का चालान कर 1681050 रु0 जुर्माना वसूला किया गया ।
5- रात्रि निषेधाज्ञा का उल्लघंन करने के सम्बंध में 995 व्यक्तियो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 125400 रुपये जुर्माना वसूल किया गया ।
6- पान,गुटखा,थूकने पर 1341 व्यक्तियो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 134100 रुपये जुर्माना वसूल किया गया ।
मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही
1- चालान की संख्या- 3550
2- सीज वाहनों की संख्या- 212
3- कुल वसूले गए शमन शुल्क की धनराशि – 1018450/-रुपये
मीडिया/सोशल मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
जनपद-सुलतानपुर