जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत जन समस्याओं के निस्तारण हेतु समीक्षा बैठक हुई आयोजित
आईजीआरएस के लंबित सन्दर्भों को ससमय निस्तारण करें सम्बन्धित अधिकारी- डीएम।*
सुलतानपुर 22 दिसम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार की सायं कलेक्ट्रेट सभागार में आजादी का अमृत महोत्सव मनाये जाने के क्रम में सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत जन समस्याओं के निस्तारण हेतु समीक्षा बैठक/आईजीआरएस के लंबित सन्दर्भों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसमें आईजीआरएस से सम्बन्धित डिफाल्टर सन्दर्भ पर जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त सन्दर्भों का ससमय निस्तारण कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राथमिकता के आधार पर तत्काल डिफाल्टर सन्दर्भों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभागवार लंबित/डिफाल्टर शिकायतों की गहन समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तत्काल लंबित शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करे और तत्संबंधी रिपोर्ट आइजीआरएस सेल को उपलब्ध कराएं। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही/शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स,अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बी0 प्रसाद, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, समस्त उप जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी अंजुम कहकशॉ, जिला विकास अधिकारी डा० डी०आर० विश्वकर्मा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, जिला पंचायत राज अधिकारी आर0के0 भारती, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार, सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।