समाजसेवियों के साथ-साथ पुलिस महकमा भी आया आगे ठंड से परेशान लोगों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ सुल्तानपुर एडिशनल एसपी बिपुल श्रीवास्तव ने दोस्तपुर थाना परिसर में बंजारा एवं धरिकार जाति के महिला एवं पुरुषों को कंबल व स्वेटर वितरित किया समाजसेवियों के साथ-साथ पुलिस महकमा भी आया आगे ठंड से परेशान लोगों की मदद के लिए बढ़ाया
सुल्तानपुर जनपद के दोस्तपुर थाना परिसर में आज शाम 3:00 बजे गर्म ऊनी स्वेटर और कंबल का हुआ वितरण।
करीब 1 हफ्ते से पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए भारतीय मूल के जर्मन निवासी डॉ प्रशांत तिवारी एवं उनकी पत्नी वीवी अरंदत तिवारी ने गरीब और असहाय लोगों को इस भीषण ठंड में कंबल वितरण करने के लिए सुल्तानपुर जनपद के दोस्तपुर कस्बे को चुना।
जिसके बाद आज बुधवार को सड़कों के किनारे जीवन यापन कर रहे बंजारा , धरिकार और मंगता जाति के महिलाओं , दूधमुहे बच्चों एवं वृद्ध पुरुषों को भीषण ठंड को देखते हुए कंबल और ऊनी स्वेटर का वितरण पुलिस महकमे के एडिशनल एसपी विपुल श्रीवास्तव ने थाना परिसर दोस्तपुर में अपने हाथों से वितरण किया। जिसके बाद दोस्तपुर थानाध्यक्ष ने कंबल और स्वेटर का वितरण किया । इसके बाद थाना परिसर में महिला कांस्टेबल व महिला हेड कांस्टेबल मैं भी महिलाओं एवं लड़कियों को स्वेटर का वितरण किया।
एडिशनल एसपी ने पत्रकारों को बताया कि इस कड़कड़ाती भीषण ठंड में ऊनी वस्त्रों का वितरण एक पुनीत कार्य है सड़कों के किनारे जीवन यापन कर रहे गरीब एवं घुमंतू जातियों को गर्म कपड़े ठंड से बचाने में मदद करेंगे। गर्म ऊनी कपड़ों का वितरण अपनी सामर्थ्य के अनुसार हर किसी को करना चाहिए ।
गर्म ऊनी कपड़ों के वितरण के दौरान श्याम जी त्रिपाठी ” राम जाने ” , शैलेंद्र उर्फ मोनू पाठक , समेत पुलिस विभाग के सभी स्टाफ मौजूद रहे।