अभ्युदय -फ्रेशर्स पार्टी 2k21 में हुआ नए छात्रों का स्वागत

कुरेभार ब्लॉक स्थित स्पेक्ट्रम हाई फार्मेसी कॉलेज में सीनियर छात्रों द्वारा बी.फार्मा और डी. फार्मा. के नव-प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत भव्य पार्टी देकर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के संस्थापक राम किशोर पांडेय, ट्रस्टी राजेश सिंह,ऑपरेशनल मैनेजर ज्योति शर्मा, निदेशक डॉ आशीष दीक्षित और प्रिंसिपल डॉ नीलकण्ठ मणि पुजारी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। गणेश स्तुति पर मनमोहक नृत्य ने अभ्युदय – फ्रेशर्स पार्टी का जोरदार आगाज़ किया। फिर एक के बाद एक छात्र-छात्राओं ने फ़िल्मी गानों का गायन और डांस कर समा बांध दिया। जहाँ प्रधानमंत्री मोदी जी की मिमिक्री ने सभी को खूब हंसाया, वहीं नए छात्रों के काव्य पाठ ने भी सबके मन को छू लिया। संस्थान के निदेशक डॉ आशीष दीक्षित ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और छात्रों को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। फर्स्ट ईयर के छात्रों द्वारा प्रस्तुत लघु नाटिका ‘अनपढ़ नेता’ ने वर्तमान राजनीति का चेहरा सभी के सामने प्रस्तुत किया। ऑन-स्टेज गेम्स पेपर डांस, साड़ी मेकिंग और बैलून बर्स्ट ने सबका खूब मनोरंजन किया। स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के संस्थापक राम किशोर पांडेय और ट्रस्टी राजेश सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को उपहार दिए और शानदार आयोजन के लिए आशीर्वाद दिया। स्पेक्ट्रम ग्रुप के एच.आर. मैनेजर अनूप मिश्रा ने सभी छात्र-छात्राओं द्वारा बेहद कम समय में तैयार किये गए सभी कार्यक्रमों की प्रशंसा की। ऑपरेशनल मैनेजर ज्योति शर्मा ने सभी नव-प्रवेशित छात्रों का अभिनंदन किया और उन्हें खूब लगन से पढ़ाई कर अपना भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया। बी.फार्मा. के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किये गए लेज़ी डांस में भी सबको खूब मज़ा आया। भारत की विविध वेशभूषा को दर्शाती रैम्प वॉक कर फर्स्ट ईयर के छात्र-छात्राओं ने अपना जलवा बिखेरा। पंजाबी, यूपी, बंगाली, मुस्लिम, वेस्टर्न, एथनिक, साउथ इंडियन आदि वेशभूषा में जोड़ी बनाकर रैम्प वॉक की खूबसूरत ढंग से प्रस्तुति की। अभ्युदय-फ्रेशर्स पार्टी 2k21 के मिस्टर और मिस फ्रेशर का चुनाव करने के लिए निर्णायक जजों ने प्रतिभागियों से प्रश्न भी पूछे। अन्तः में स्पेक्ट्रम हाई फार्मेसी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ नीलकण्ठ मणि पुजारी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों की प्रतिभा निखारने के लिए संस्थान में होने वाले हर एक आयोजन का योगदान होता है। सभी प्रतिभागियों का प्रदर्शन शानदार था। उन्होंने *बी.फार्मा. फर्स्ट ईयर के छात्र उत्कर्ष सिंह को मिस्टर फ्रेशर और छात्रा साक्षी द्विवेदी को मिस फ्रेशर चुने* जाने की घोषणा की। साथ ही *डी. फार्मा. फर्स्ट ईयर के निजामुद्दीन को मिस्टर फेस ऑफ द डे और मुस्कान जायसवाल को मिस फेस ऑफ द डे चुना* गया।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *