सुल्तानपुर शहर स्थित शाहगंज चौराहा पर श्रम विभाग सुल्तानपुर द्वारा eSHRAM कार्ड पंजीकरण कैंप लगाया गया
आज सुल्तानपुर शाहगंज चौराहा पर श्रम विभाग द्वारा eSHRAM कार्ड पंजीकरण कैंप लगाया गया जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय ने E- श्रम कार्ड के बारे में विस्तृत चर्चा किया और बातया की ई श्रम कार्ड के लिए 16 से 59 वर्ष उम्र होनी चाहिए तथा वह आयकर दाता ना हो ऐसे लोग ही इस ई श्रम कार्ड कार्ड बनवा सकते हैं ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपके पास आधार नंबर, मोबाइल नंबर,जो आधार से जुड़ा हो और बैंक खाता होना जरूरी है। यदि किसी कामगार के पास आधार लिंक मोबाइल नंबर नहीं है, तो वह निकटतम सीएससी पर जा कर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से पंजीकरण कर सकता/सकती है।
लगभग 25 श्रमिकों का E- श्रम कार्ड बनाया गया कंप्यूटर ऑपरेटर दुर्गेश कुमार, आदि उपस्थित रहे