कोतवाली देहात पहुंच कर छात्र छात्राओं सीखा कानून का पाठ
*राजकीय अभिनव इंटर कालेज पन्नाटिकरी के छात्र छात्राओं ने कानून का पाठ पढाते एस एस आई अनिल कुमार मिश्रा
सुल्तानपुर/भदैया कोतवाली देहात के पुलिस कर्मियों के बीच अभिनव इंटर कालेज पन्ना टिकरी कामतागंज भदैया के छात्र छात्राओं ने स्थानीय कोतवाली देहात में पहुंच कर प्रशासन एवं पुलिस के विषय में विभिन्न जानकारियां हासिल की।कोतवाली परिसर में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए एस एस आई अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि बच्चे देश के भबिष्य हैं। आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं । उन्होंने जनता के साथ प्रशासन एवं पुलिस का संबंध किस तरह का होता है। इस विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी ।वही कोतवाली देहात थानाध्यक्ष गौरीशंकर पाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए प्रार्थना पत्र लिखने के तरीके एवं प्राथमिक प्राथमिकी दर्ज करने तथा महिला सशक्तिकरण महिला सुरक्षा के विषय कोतवाली देहात थाने का मोबाइल नम्बर 9454404343 अपने पास रख कर घटना घटने पर तुरंत पुलिस को सुचित करे वा महत्वपूर्ण जानकारी दी । इस मौके पर कालेज के प्रधानाचार्य विजय कुमार सिंह, नोडल अधिकारी चारूल गुप्ता, अध्यापक अमित कुमार सिंह, सहित अभिनव विद्यालय के पन्नाटिकरी कामतागंज के छात्र छात्राएं मौजूद रही ।