अंबेडकरनगर के माफिया अजय सिंह सिपाही राजस्थान से गिरफ्तार।
माफिया अजय सिंह सिपाही को अंबेडकर नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार। राजस्थान प्रांत में मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने परिवार को लेकर गए थे अजय सिपाही। मेहंदीपुर बालाजी से ही पुलिस ने की माफिया अजय सिंह सिपाही की गिरफ्तारी। अंबेडकरनगर मे कटेहरी ब्लाक प्रमुख रह चुके हैं माफिया अजय सिंह सिपाही। पुराने मुकदमे में कोर्ट में ना हाजिर होने के चलते हुआ था वारंट। वारंट के आधार पर पुलिस ने की गिरफ्तारी। माफिया अजय सिपाही का आरोप बगैर महिला पुलिस कर्मी के बच्चों और पत्नी को राजस्थान से उत्तर प्रदेश लेकर आ रही है अंबेडकरनगर पुलिस।