सुल्तानपुर सांसद मेनका संजय गांधी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा‘‘ की बैठक हुई आयोजित
केन्द्र/राज्य सरकार की योजनाओं/कार्यक्रमों आदि को समय से पूर्ण करें अधिकारी-सांसद।*
सुलतानपुर 29 दिसम्बर/सांसद सुलतानपुर/पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका संजय गाँधी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा‘‘ की बैठक विकास भवन प्रेरणा सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में सांसद द्वारा महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, मुद्रा लोन, सिल्ट सफाई, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, एकीकृत वाटर शेड प्रबन्धन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, कौशल विकास योजना, मध्यान भोजन योजना आदि बिन्दुओं की गहन समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैठक में सांसद/समिति अध्यक्ष द्वारा विभिन्न विभागों की गहन समीक्षा करने के पश्चात उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों/योजनाओं को निर्धारित समय पर गुणवत्तापूर्ण कराये जायें, जो धरातल पर दिखायी दे। उन्होंने जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के पात्र अन्तिम व्यक्ति तक पहुँचाने के भी निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने मनरेगा की समीक्षा के दौरान तालाबों की खुदाई समुचित ढंग न होने के कारण असंतोष व्यक्त करते हुए सम्बन्धित को निर्देशित किया कि समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सुझाव दिया कि नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को प्रेरित करें कि मनरेगा योजनान्तर्गत अधिक से अधिक वृक्षारोपण करायें। बैठक के दौरान सांसद द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि सड़क निर्माण निर्धारित मानक एवं गुणवत्तापूर्ण व ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में लगवाये गये राशन कार्ड, विद्युत व पेंशन कैम्प की प्रगति के बारे में सम्बन्धित से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना- सबके लिये आवास (ग्रामीण/शहरी) की गहन समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि पात्र व्यक्तियों को आवास योजना से लाभांवित किया जाय। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अन्तर्गत लगाये जाने वाली टंकियों एवं सप्लाई पाइप लाइन की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति बनाये रखने हेतु समस्त कार्य समय से पूर्ण करायें। सप्लाई पाइप लाइन की प्रगति धीमी होने के कारण नाराजगी जाहिर करते हुए सम्बन्धित को निर्देशित किया कि ससमय कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करायें। बैठक के दौरान मा0 सांसद द्वारा अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया गया कि अपने विभाग की योजनाओं से आमजन को लाभांवित करायें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर को नियमित रूप से संचालित कराना सुनिश्चित करायें, ताकि जन सामान्य को स्वास्थ्य सुविधाएं का लाभ मिल सके। बैठक में उपस्थित सम्बन्धित विभाग के अधिकाारयों से उनके विभाग की योजनाओं की गहन समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया तथा जन कल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों का लाभ पात्र, जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुँचाने के निर्देश दिये। सांसद द्वारा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि गौशालाओं में सभी व्यवस्थाएं यथा-हरा चारा, ठण्ड से बचाव आदि सुनिश्चित करायें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी पशु चिकित्सा अधिकारी ससमय पशु चिकित्सालयों में उपस्थित रहकर गोवंशों का उपचार करें, ताकि किसी भी जानवर की मृत्यु न होने पाये। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के सभी बूचड़ खानों को हटवाने का प्रयास करें। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण हेतु 1100 छोटे-छोटे भू-खण्डों में पेड़ लगाने की बात कही तथा उन्होंने कहा कि प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा शहर की आरा मशीनों को हटवाना सुनिश्चित किया जाये। इस अवसर पर मा0 विधायक कादीपुर राजेश गौतम, अध्यक्ष जिला पंचायत ऊषा सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बबिता जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, जिला पंचायतराज अधिकारी आर0के0 भारती, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी व जन प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहे