सुल्तानपुर मुख्य डाक घर मे स्थित पासपोर्ट सेवा केन्द्र बना शो पीस
सुल्तानपुर जनपद के पूर्व सांसद वरुण गांधी के अथक प्रयासों से जिले के मुख्य डाकघर में लाया गये पासपोर्ट सेवा केंद्र में महीनों से लटक रहा है ताला। फॉर्म भर चुके एप्लीकेंट अपॉइंटमेंट तारीख पर पहुंच रहे पासपोर्ट सेवा केंद्र। अपॉइंटमेंट में मिली तारीख पर दूरदराज व अन्य जिले से पहुंच रहे एप्लीकेंट, केंद्र पर लगे ताले व कोई जानकारी ना मिलने से हो रहे निराश होकर घर लौटने को मजबूर। केंद्र में तैनात पोस्टल असिस्टेंट रामू रस्तोगी की मानें तो विभाग से ही बंद कर दिया गया है। फॉर्म भर चुके एप्लीकेंट को दोबारा नहीं देनी होगी फीस। उन्होंने बताया कि आने वाले हैं सोमवार से चालू हो जाएगा केंद्र।