सुल्तानपुर लोकपाल (मनरेगा) ने किया कार्यभार ग्रहणरही है। लोकपाल (मनरेगा) द्वारा बताया गया कि उनके मो0-9453422500 पर या लिखित रूप से उनकी ई-मेल आईडी lokpalmahendravikramsingh@gmail.com

सुलतानपुर 17 जनवरी/उत्तर प्रेदश शासन द्वारा जिले में चल रही सरकार की महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना (मनरेगा) योजना में पारदर्शिता लाने एवं भ्रष्टाचार को रोकने हेतु लोकपाल(मनरेगा) महेन्द्र विक्रम सिंह, निवासी ग्राम गुलालपुर पोस्ट-महारानी पश्चिम, जिला सुलतानपुर को लोकपाल (मनरेगा) जनपद सुलतानपुर को नियुक्त किया गया है। महेन्द्र विक्रम सिंह विधि व्यवसाय क्षेत्र से हैं। इनकी नियुक्ति होने से भ्रष्टाचार की लंबित शिकायतों के निस्तारण में तेजी आयोगी। शासन के पत्र संख्या 1708/अड़तीस-7-21-176 नरेगा/2009 दिनांक 06.12.2021 के द्वारा जनपद सुलतानपुर में नियुक्ति की गयी है। लोकपाल (मनरेगा) द्वारा बताया कि उन्हें लिखित अथवा इलेक्ट्राॅनिक माध्यमों से योजना में व्याप्त अनियमितता एवं भ्रष्टाचार के सम्बन्ध में शिकायतें प्रेषित की जा सकती है। लोकपाल (मनरेगा) द्वारा कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है और विकास भवन सुलतानपुर उनके बैठने की व्यवस्था की जा रही है। लोकपाल (मनरेगा) द्वारा बताया गया कि उनके मो0-9453422500 पर या लिखित रूप से उनकी ई-मेल आईडी lokpalmahendravikramsingh@gmail.com पर शिकायतें की जा सकती है। लोकपाल (मनरेगा) द्वारा स्वतः संज्ञान लेकर भी जिले में चल रही योजना की जाॅच कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा स्वयं स्थलीय सत्यापन भी किया जा सकता है या जरूरत पड़ने पर सम्बन्धित मनरेगा कर्मियों से भी जाॅच कार्यवाही की जा सकती है, जिससे कि शिकायतों को यथाशीघ्र निस्तारित करके कार्यवाही हेतु जिला कार्यक्रम समन्यक/जिलाधिकारी को प्रेषित किया जा सके।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *