उत्तर प्रदेश लखनऊ के ठाकुरगंज की रहने वाली एक युवती दो साल से अपनी स्कूटी पर किसी और के वाहन का नंबर इस्तेमाल कर रही थी
लखनऊ के ठाकुरगंज की रहने वाली एक युवती दो साल से अपनी स्कूटी पर किसी और के वाहन का नंबर इस्तेमाल कर रही थी। असली मालिक के पास यातायात उल्लंघन के कई चालान पहुंचे तो शिकायत की।
चालान की राशि एक लाख तक पहुंच गई। तफ्तीश करने पर हकीकत उजागर हुई तो ठाकुरगंज पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी युवती को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक ठाकुरगंज हरिशंकर चंद के मुताबिक, खेत वाली मस्जिद के पास हुसैनाबाद में रहने मो. अब्दुला की बेटी साफिया उर्फ अलीशा को गिरफ्तार किया गया है। उसने अपनी स्कूटी पर काशी विहार बालागंज निवासी रविंद्र की बेटी की स्कूटी का नंबर डाल रखा था। वह लगातार यातायात नियमों का उल्लंघन कर रही थी।
इस वजह से बार-बार चालान कटता था और उसका मेसेज रविंद्र की बेटी के मोबाइल पर पहुंच जाता था। कई बार चालान पहुंचने से रविंद्र व उसकी बेटी परेशान हो गए। दोनों ने यातायात पुलिस से संपर्क किया। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने के बाद पला चला कि स्कूटी पर नंबर तो रविंद्र की बेटी का पड़ा है, लेकिन वह अब्दुल्ला की बेटी साफिया चला रही है। चालान से बचने के लिए कर रही थी दूसरे की स्कूटी के नंबर का प्रयोग पुलिस के मुताबिक, इस मामले की शिकायत रविंद्र ने 2020 जून में यातायात पुलिस से की थी। जांच के लिए आठ सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया लेकिन शातिर युवती नहीं मिली। रविंद्र ने पुलिस को बताया कि इस दौरान उनकी बेटी की स्कूटी का चालान इतनी बार कटा कि रकम करीब एक लाख रुपये पार हो गई। पुलिस के मुताबिक, साफिया फरवरी 2020 से फर्जी नंबर पर स्कूटी चला रही थी। रविंद्र ने ठाकुरगंज इंस्पेक्टर हरिशंकर चंद से संपर्क किया। रविंद्र की तहरीर पर केस दर्ज कर मंगलवार को आरोपी युवती साफिया उर्फ अलीशा को गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़ी गई साफिया ने बताया कि वह अपनी स्कूटी पर दूसरे का नंबर सिर्फ चालान से बचने के लिए प्रयोग कर रही थी ताकि नियम तोड़ने पर चालान की रकम उसे न भरनी पड़े