कलेक्ट्रेट में बने पांच नामांकन केंद्र,बैरीकेडिंग के साथ सुरक्षा घेरे में
सुल्तानपुर : 1 फरवरी से पांचवें चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट में पांच नामांकन केंद्र बनाए गए हैं। बैरिकेडिंग के जरिए परिसर को सुरक्षा घेरे में तब्दील किया गया है। इसौली, सुलतानपुर, जयसिंहपुर सदर, कादीपुर और लंभुआ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी नामांकन पत्र मंगलवार से दाखिल करेंगे। कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र चतुर्वेदी और नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।