पांचवे चरण के मतदान हेतु 12 जिलों की 61 विधान सभा सीटों के लिए 01 फरवरी को जारी होगी अधिसूचना

पांचवे चरण के मतदान हेतु 12 जिलों की 61 विधान सभा सीटों के लिए 01 फरवरी को जारी होगी अधिसूचना प्रत्याशी को सुविधा वेब पोर्टल suvidha.eci.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की सुविधा कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत नामांकन के समय किसी भी प्रत्याशी को जुलूस की अनुमति नहीं
चौथे चरण में कुल 2,24,77,494 मतदाता
लखनऊ।उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी, शान्तिपूर्ण एवं कोविड सुरक्षित मतदान के लिये चुनाव की प्रक्रिया संचालित है। उ0प्र0 विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु पांचवे चरण के मतदान के लिए 01 फरवरी, 2022 (मंगलवार) को अधिसूचना (नोटिफिकेशन) जारी की जायेगी। इसके साथ ही पांचवे चरण के 12 जिलों में अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती एवं गोण्डा की 61 विधान सभा सीटों के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जायेगी। पांचवे चरण की 61 विधान सभा सीटों मंे 13 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गत 05 जनवरी, 2022 को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार पांचवे चरण में कुल 2,24,77,494 (दो करोड़ चौबीस लाख सतहत्तर हजार चार सौ चौरानवे) मतदाता हैं। इसमें 1,19,80,571 पुरूष मतदाता, 1,04,95,171 महिला मतदाता तथा 1752 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान का समय प्रातः 07ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक निर्धारित किया गया है।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार पांचवे चरण के नामांकन की अन्तिम तिथि 08 फरवरी, 2022 (मंगलवार) है। नामांकन की जॉच 09 फरवरी, 2022 (बुधवार) को की जायेगी तथा 11 फरवरी, 2022 (शुक्रवार) को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है। पांचवे चरण का मतदान 27 फरवरी 2022 (रविवार) को सम्पन्न होगा तथा 10 मार्च, 2022 (गुरूवार) को मतगणना होगी।
निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 01 फरवरी को पांचवे चरण की जिन 61 विधान सभा सीटों के लिये नामांकन की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी, इसमें 178-तिलोई, 181-सलोन (अ0जा0), 184-जगदीशपुर (अ0जा0), 185-गौरीगंज,186-अमेठी, 187-इसौली,188-सुल्तानपुर, 189- सदर, 190-लम्भुआ, 191-कादीपुर (अ0जा0), 236-चित्रकूट, 237-मानिकपुर, 244-रामपुर खास, 245-बाबागंज (अ0जा0), 246-कुण्डा, 247-विश्वनाथ गंज, 248-प्रतापगढ़, 249-पट्टी, 250-रानीगंज, 251-सिराथू, 252-मंझनपुर (अ0जा0), 253-चायल, 254-फाफामऊ, 255- सोरावं (अ0जा0), 256-फूलपुर, 257-प्रतापपुर, 258-हण्डिया, 259-मेजा, 260-करछना, 261- इलाहाबाद पश्चिम, 262-इलाहाबाद उत्तर, 263-इलाहाबाद दक्षिण, 264-बारा (अ0जा0), 265-कोरावं (अ0जा0), 266-कुर्सी, 267-राम नगर, 268-बाराबंकी, 269-जैदपुर (अ0जा0), 270-दरियाबाद, 271-रूदौली, 272-हैदरगढ़ (अ0जा0), 273-मिल्कीपुर (अ0जा0), 274- बीकापुर, 275-अयोध्या, 276-गोशाईगंज, 282-बलहा (अ0जा0), 283-नानपारा, 284-मटेरा, 285-महसी, 286-बहराइच, 287-पयागपुर, 288-कैसरगंज, 289-भिनगा, 290-श्रावस्ती, 295- मेहनौन, 296-गोण्डा, 297-कटरा बाजार, 298-कर्नलगंज, 299-तरबगंज, 300-मनकापुर (अ0जा0) एवं 301-गौरा विधान सभा सीट शामिल हैं।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्याशी सुविधा वेब पोर्टल suvidha.eci.gov.in के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन कर आवेदन पत्र की कॉपी रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष जमा कर सकते हैं। कोविड-19 महामारी के दृृष्टिगत नामांकन के समय किसी भी प्रत्याशी को जुलूस की अनुमति नहीं दी जायेगी‼️

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

सुलतानपुर 23 अगस्त/वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत बैंक ऑफ़ बड़ौदा सुलतानपुर व वाराणसी कार्यालय द्वारा ग्राम पंचायत स्तरीय तक पहुंच बनाने हेतु जन सुरक्षा संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि सचिव, वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार श्री एम. नागराजू द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. देबदत्त चांद, महाप्रबंधक विमल कुमार नेगी, अंचल प्रमुख शैलेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, प्रशिक्षु आईएएस रिदम आनन्द सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं बैंक ऑफ बड़ौदा समूह के अधिकारी/कर्मचारीगण, स्वयं सहायता समूह के सदस्य आदि मौजूद रहे।  
          मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा मुख्य अतिथि सचिव, वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार का पुष्पगुच्छ व ओ.डी.ओ.पी. उत्पाद मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। पल्लवी नाट्य संस्थान के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
         तत्पश्चात कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अतिथि वित्त मंत्रालय के सचिव एम. नागराजू ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य वित्तीय समावेशन योजनाओं पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई और एपीवाई, पीएमजेडीवाई, खाता खोलने, नामांकन के महत्व, पुनः-केवाईसी और डिजिटल धोखाधड़ी की रोकथाम के लिए सुरक्षित बैंकिंग प्रथाओं के बारे में जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने कहा कि बैंकिंग सेवाओं तक निर्बाध पहुंच और धोखाधड़ी की रोकथाम सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। उन्होंने कहा कि जनधन खातों के अन्तर्गत बहुत बड़ी संख्या में अभी तक लोगों द्वारा ईकेवाईसी व नॉमिनी आदि का अंकन नहीं किया गया है। कार्यशाला के माध्यम से वित्तीय समावेशन का  जनजागरूकता  अभियान चलाकर आम जनमानस तक बैंकिंग सेवाओं की पहंुच बढ़ाना है तथा लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।
        वित्त सचिव महोदय ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से अब तक देश की 60 प्रतिशत ग्राम पंचायतों को कवर कर लिया गया है, अब तक 21 लाख  लोगों का प्रधानमंत्री जनधन खाता खुल चुका है, 23 लाख लोग पीएम जीवन सुरक्षा योजना, 40 लाख लोग प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं 8.5 लाख लोग अटल पेंशन योजना का लाभ ले रहे है।
        मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा अपने सम्बोधन में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ बैंकों के माध्यम से लोगों तक उपलब्ध कराया जाता है। यहां उपस्थित सभी बैंकों के प्रतिनिधियों द्वारा बैंकिंग सम्बन्धी समस्त सुविधाएं निचले स्तर तक लोगों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय।
        वित्तीय समावेशन कार्यशाला में बड़ी संख्या में समूह की महिलाओं व् बी.सी. सखियों ने भागीदारी की, मुख्य अतिथि महोदय द्वारा पात्र लाभार्थियों- सीमा देवी को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, किरन देवी, मुफीद अहमद, दीपक कुमार, अजीत कुमार मिश्रा को पीएमजेजेबीवाई योजनान्तर्गत 2-2 लाख रुपये का चेक वितरित किया गया। इसी प्रकार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत संचालित स्वयं सहायता समूह- प्रधान महिला जय बजरंगबली, शिव शक्ति, मॉ काली प्रेरणा को 6-6 लाख रुपए का चेक वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *