अब 7 फरवरी से खुलेंगे 9 वीं से 12 वीं तक के स्कूल
केंद्र की गाइडलाइन के तहत खुलेंगे स्कूल-कॉलेज
कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी के बीच योगी सरकार ने प्रदेश में स्कूल-कॉलेज फिर से खोलने का फैसला किया है. उत्तर प्रदेश में 7 फरवरी से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल और सभी कॉलेज खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी द्वारी जारी आदेश के मुताबिक, कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल और सभी कॉलेज को 7 फरवरी से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अग्रिम आदेश तक खोला जाएगा.
बता दें कि कोरोना के खतरे को देखते हुए ऑफलाइन पढ़ाई बंद की गई थी जिसके चलते कॉलेज-यूनिवर्सिटी के सेमेस्टर एग्जाम भी रद्द करने के साथ शासन द्वारा सभी शैक्षणिक संस्थानों को 6 फरवरी तक बंद रखने के निर्देश थे. ऑफलाइन क्लासेज़ शुरू होने के बाद ही सेमेस्टर एग्जाम डेट्स की घोषणा की जाएगी.
केंद्र की गाइडलाइन के तहत स्कूल परिसर को साफ रखना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क पहनना फेस कवर करना अनिवार्य होगा. इसके अलावा पूरे स्टाफ और शिक्षकों को वैक्सीनेशन की दोनों डोज़ लगी होनी चाहिए.
वहीं, देश की राजधानी दिल्चली में भी चरणबद्ध तरीके से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल 07 फरवरी से खोले जाएंगे. जिन शिक्षकों का वैक्सीनेशन नहीं हुआ है, उन्हें स्कूल आने अनुमति नहीं दी जाएगी. विशेषज्ञों की सलाह के आधार पर लगातार घटती पॉजिटिविटी रेट और संक्रमण के मामलों की संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है