बाहुबली विधायक विजय मिश्र,कोर्ट ने दी अनुमति आगरा जेल से नामांकन करेंगे
भदोही की ज्ञानपुर विधानसभा सीट से विजय मिश्र लगातार विधायक बनते रहे हैं। तीन बार वह सपा से विधायक बने तो 2017 में निषाद पार्टी से चुनाव जीतकर सदन में पहुंचे। करीब एक साल पूर्व रिश्तेदार की जमीन हड़पने के मामले में वह गिरफ्तार हुए।
ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्र के जेल से ही नामांकन करने और चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है। विधायक के अधिवक्ता की तरफ से विशेष न्यायालय एमपी/एमएलए ज्ञानेंद्र सिंह द्वितीय की अदालत में लगाई गई अर्जी सोमवार को स्वीकार कर ली गई।
अदालत ने आगरा के जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि वह जेल मैनुअल के प्रावधानों और निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत नामांकन की औपचारिकताएं पूर्ण कराएं। भदोही की ज्ञानपुर विधानसभा सीट से विजय मिश्र लगातार विधायक बनते रहे हैं।
तीन बार वह सपा से विधायक बने तो 2017 में निषाद पार्टी से चुनाव जीतकर सदन में पहुंचे। करीब एक साल पूर्व रिश्तेदार की जमीन हड़पने के मामले में वह गिरफ्तार हुए। उसके बाद उन पर दर्जन भर से अधिक मुकदमे ताबड़तोड़ दर्ज हुए।
विज्ञापन