सुल्तानपुर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की दहाड़

कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक सिंह राणा के समर्थन में मांगा वोट*
दो समुदाय को आपस में लड़ाने का कार्य करती है योगी सरकार :- बघेल*
सुल्तानपुर जयसिंहपुर सदर विधानसभा में आज कांग्रेस के स्टार प्रचारक एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अखिल भारतीय कांग्रेस द्वारा घोषित कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक सिंह राणा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। कांग्रेस की स्टार प्रचारक एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कार्यवाहक जिलाध्यक्ष तेज बहादुर पाठक कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक सिंह राणा व कादीपुर सुरक्षित सीट से कांग्रेस प्रत्याशी निकलेश सरोज एवं पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।कांग्रेस की स्टार प्रचारक एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बसुदैव कुटुंबकम के तहत यह पूरा देश अपना परिवार है यह देश ऋषि-मुनियों की तपस्थली रही है लेकिन भाजपा सरकार नफरत के द्वारा दो समुदायों के बीच खाई पैदा करने का कार्य कर रही है।चुनाव जीतने के बाद आम जनमानस महंगाई की मार झेलने के लिए तैयार रहें क्योंकि हिमाचल प्रदेश में हुए उपचुनाव में जब भारतीय जनता पार्टी को पराजय का सामना करना पड़ा कि उसके बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में वहां पर ₹10 की कमी की गई भाजपा का इतिहास रहा कि चुनाव जीतने के बाद महंगाई बढ़ाना और हारने के बाद महंगाई कम करना इनका कार्य रहा है। महंगाई से निजात पाना हो तो भाजपा को हराना जरूरी है छत्तीसगढ़ के सीएम की इस उद्घोषणा के बाद वहां उपस्थित जनसमूह ने कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक सिंह राणा व कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद नारों के साथ तालियों की गड़गड़ाहट गूंजने लगी। वहीं श्री बघेल ने कहा कि प्रदेश में गन्ना किसानों को पैसे तो नहीं बल्कि लाठियां खाने को मिल रही है कई कई वर्षों के गन्ना किसानों का बकाया का भुगतान चीनी मिले और सरकार नहीं करवा सकी है पिछली बार के चुनाव में भाजपा सरकार ने 14 दिन में गन्ना किसानों का बकाया सरकार बनने के बाद दिलाने का आश्वासन दिया था लेकिन क्या आप सभी लोगों को बकाया मिला इस पर भीड़ में जवाब दिया नहीं, इसके बाद बघेल यहीं नहीं रुके बल्कि वहां मौजूद जनसमूह से पूछा कि पिछली बार सरकार बनने के 4 किसानों के कर्ज माफी का ऐलान हुआ था क्या आप लोगों का भी कर्ज माफ हुआ तो हम भीड़ ने जवाब दिया नहीं,छत्तीसगढ़़ केे मुख्यमंत्री ने जयसिंहपुर सदर से कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक सिंह राणा को भारी मतों से विजयी बनाने की लोगों से अपील की।इस मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य की मंत्री गुलाब कमरों,विधायक द्वारिकाधीश यादव जिलाध्यक्ष तेज बहादुर पाठक पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओम प्रकाश चौधरी शहर अध्यक्ष नौशाद हुसैन (खान बाबा) जिला सचिव मोहम्मद इमरान धनपतगंज ब्लॉक अध्यक्ष विभु पांडे बल्दीराय ब्लाक अध्यक्ष इमरान (मोनू) कुड़वार ब्लाक अध्यक्ष नंदलाल मौर्य समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *