मिशन विजय न्यूज सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश*
सरकार की ओर से वृद्धावस्था पेंशन, छात्रवृत्ति योजना समेत विभिन्न लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है। योजनाओं के तहत सभी लाभार्थियों के खाते में आनलाइन भुगतान किया जाता है। लेकिन अब इस भुगतान को पाने के लिए खाता संख्या से आधार को लिंक होना आवश्यक किया गया है और आधार नम्बर के माध्यम से धनराशि भेजी जाएगी

*मिशन विजय न्यूज सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश*
सरकार की ओर से वृद्धावस्था पेंशन, छात्रवृत्ति योजना समेत विभिन्न लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है। योजनाओं के तहत सभी लाभार्थियों के खाते में आनलाइन भुगतान किया जाता है। लेकिन अब इस भुगतान को पाने के लिए खाता संख्या से आधार को लिंक होना आवश्यक किया गया है और आधार नम्बर के माध्यम से धनराशि भेजी जाएगी।
सुल्तानपुर जिला समाज कल्याण अधिकारी आर.बी.सिंह ने बताया कि समाज कल्याण विभाग की योजनाओं जैसे छात्रवृत्ति, पेंशन, सामूहिक विवाह, व्यक्तिगत शादी में अब आधार आधारित भुगतान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन योजना के सभी लाभार्थियों के खातों में पेंशन की अगली किश्त तभी भेजी जा सकेगी, जब पेंशनर अपने आधार को अपने बैंक खाते से लिंक कराने के साथ ही फीड कराएंगे और अपने खाते का केवाईसी करा लेंगे। उन्होंने कहा कि सभी वृद्धावस्था पेंशनर अपने खाते में जल्द से जल्द आधार फीड करा लें। पूर्व में जो भी आधार नम्बर विभागीय डेटाबेस में फीड कराये गये थे वह सभी हट चुके हैं। इसलिए सभी पेंशनरों को पेंशन प्राप्त करने के लिए अपने आधार कार्ड का प्रमाणीकरण किसी भी जनसेवा केन्द्र से अथवा स्वयं से करना और अपने बैंक खाते से आधार को फीड कराना अनिवार्य है।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.