अयोध्या पीडब्ल्यूडी जेई के निलम्बन पर लामबन्द हुए कर्मचारी संगठन
अयोध्या। जिलाधिकारी आवास पर लगे बोर्ड के रंग को लेकर पीडब्ल्यूडी के जेई को निलम्बित किए जाने के प्रकरण को लेकर कर्मचारी संगठन लाम बन्द हो गए हैं। उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के प्रांतीय अध्यक्ष एनडी द्विवेदी ने प्रमुख अभियंता को पत्र भेजकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। संगठन ने यह मांग की है कि निलम्बित किए गए जेई अजय शुक्ला को तत्काल बहाल किया जाए। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ का समर्थन करने की घोषणा की है। संयुक्त परिषद के अध्यक्ष अरविन्द सिंह ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ने अपने को बचाने के लिए बलि का बकरा जेई को बना दिया। परिषद इस कार्रवाई की निन्दा करती है। उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनिर्यर्स संघ के मण्डल महामंत्री राम अनुज मौर्य ने कहा कि डीएम के आवास पर नए रंग में बोर्ड लगाने के लिए जिस अधिकारी ने निर्देश दिया था उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए न कि जेई के खिलाफ। वहां पहले से नारंगी रंग का बोर्ड लगा था। अधिशाषी अभियंता राम शंकर यादव ने ही जेई को बोर्ड का रंग बदलकर हरे रंग का करने का निर्देश दिया था। अब वे अपने निर्देश से मुकर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस समय जनपद में आचार संहिता लगी है। 10 मार्च को मतगणना के बाद संगठन इस प्रकरण को लेकर आन्दोलन की राह पकडे़गा। इससे पहले हमलोग प्रमुख अभियंता से मिलकर प्रकरण की सही ढंग से जांच कराने के लिए भी अनुरोध करेंगे।