सुल्तानपुर जिला पंचायत गेट पर युवकों के दो गुट भिड़े,जमकर चले लात घूंसे।सूचना के बावजूद नही पहुंची नगर कोतवाली पुलिस
[14/03, 10:37 pm] Press Awdhesh Shukla: सुल्तानपुर
—————
शहर में बढ़ीं सरेआम गिरोह बनाकर गुंडई और मारपीट की वारदातें।
• सप्ताह के भीतर सिविल लाइन , दरियापुर व बस स्टेशन रोड पर सरेआम गिरोहबंद अराजकतत्वों ने की मारपीट।
• करीब आधा दर्जन वारदातों के बावजूद पुलिस निष्क्रिय।
• पुलिस गश्त न पेट्रोलिंग और न ही टोकाटोकी !
• झुंड बनाकर सड़कों पर रोजाना घूम रहे अराजकतत्व।
जिला पंचायत गेट पर युवकों के दो गुट भिड़े