सुल्तानपुर थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा TVS अपाची मोटरसाईकिल फर्जी नम्बर प्लेट व 02 किलो 850 ग्राम अवैध गांजा के साथ 03 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
*मिशन विजय न्यूज सुल्तानपुर थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा TVS अपाची मोटरसाईकिल फर्जी नम्बर प्लेट व 02 किलो 850 ग्राम अवैध गांजा के साथ 03 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*
पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के आदेशानुसार संदिग्ध व्यक्तियो एवं वांछितो की गिरफ्तारी के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के कुशल निर्देशन में थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा दिनांक 27.03.2022 को देखभाल क्षेत्र व व वाहन चेकिंग संदिग्ध व्यक्तियो /वाहनो की चेकिंग मोतीगंज के पास मौजूद थे कि मुखबीर खास द्वारा बताया गया कि तीन व्यक्ति अपाची मोटर साईकिल से गांजा लेकर सेमरी की तरफ से जाने वाले है। इस सूचना पर विश्वास कर थाना गोसाईगंज पुलिस मोतीगंज बाजार से सैफुल्लाहगंज तिराहे के पास आने जाने वाले वाहनो की चेकिंग करने लगे कुछ देर बाद सामने से तीन व्यक्ति एक मोटर साईकिल पर सवार होकर आ रहे थे कि पुलिस वालों को देखकर मो0सा0 सवार अपनी गाड़ी को मोड़कर सेमरी की तरफ वापस जाने का प्रयास किया परन्तु मो0सा0 बन्द हो गयी पुलिस बल द्वारा तीनो व्यक्तियो को घेरकर पकड़ लिया गया। पकड़े गये तीनो व्यक्तियो से नाम पता पूछने पर पहले व्यक्ति ने अपना नाम 1. सोनू यादव पुत्र बजरंगी यादव निवासी पदारथपुर थाना कादीपुर सुलतानपुर 2. धर्मेन्द्र यादव पुत्र राधेश्याम निवासी पदारथपुर थाना कादीपुर सुलतानपुर 3. दिनेश यादव पुत्र स्व0 शिवमुरत यादव निवासी बढ़ौनाडीह थाना मोतिगरपुर सुलतानपुर बताया। अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि साहब हम गांजा बेचते है । आज भी हम लोग गांजा खरीद कर ला रहे थे कि आप लोग पकड़ लिया गया । अभियुक्तों के कब्जे से 2 किलो 850 ग्राम अवैध गांजा व मो0सा0 बरामद कर थाना स्थानीय पर 1. मु0अ0सं0 158/2022 धारा 8/20 NDPS एक्ट बनाम धर्मेन्द्र यादव 2. मु0अ0सं0 159/2022 धारा 8/20 NDPS बनाम दिनेश यादव 3. मु0अ0सं0 160/2022 धारा 465 भादवि व 8/20 NDPS एक्ट बनाम सोनू यादव के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अभि0गण उपरोक्त को माननीय न्यायालय सुलतानपुर को भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*-
1. धर्मेन्द्र यादव पुत्र राधेश्याम निवासी पदारथपुर थाना कादीपुर सुलतानपुर
2. दिनेश यादव पुत्र स्व0 शिवमुरत यादव निवासी बढ़ौनाडीह थाना मोतिगरपुर सुलतानपुर
3. सोनू यादव पुत्र बजरंगी यादव निवासी पदारथपुर थाना कादीपुर सुलतानपुर
*बरामदगी* –
1. 2 किलो 850 ग्राम अवैध गांजा
2.एक अदद मो0सा0 TVS अपाची
*गिरफ्तारी का स्थान व समयः* सैफुल्लाहगंज तिराहे के पास थाना गोसाईगंज
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम*
1.उ0नि0 जितेन्द्र सिंह
2. उ0नि0 श्री बबलू जयसवाल
3. का0 राजेश पटेल
4.का0 प्रीतम सिंह