अब पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई जानिए क्या है नई तिथि
आय कर विभाग के लिए नीतियां बनाने वाली शीर्ष इकाई केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने की आखिरी तारीख पूरे एक साल के लिए बढ़ाकर 31 मार्च 2023 कर दी है.
CBDT द्वारा बुधवार देर शाम ज़ारी किए गए नोटिफिकेशन में बताया गया है कि करदाताओं की असुविधा को कम करने के लिए पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की समयावधि को 31 मार्च 2023 तक बढ़ा दिया गया है. बता दें कि ये चौथी बार है जब सरकार ने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख बढ़ाई है.
काम करता रहेगा PAN
जिन लोगों का पैन कार्ड अभी तक आधार कार्ड से लिंक नहीं हो पाया है, CBDT की इस नई व्यवस्था के बाद 31 मार्च 2023 तक बिना किसी बाधा के काम करता रहेगा. इस तरह आयकर रिटर्न दाखिल करने से लेकर रिफंड पाने तक के लिए इसका इस्तेमाल पहले की तरह ही किया जा सकेगा