सुल्तानपुर जनपद मे तीन दिन बंद रहेगी शराब की सभी दुकाने
विधान परिषद चुनाव को ध्यान में रखते हुए सुल्तानपुर में आज से तीन दिन शराब की सभी दुकानें बंद रहेगी इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया हैं।
खबर के अनुसार सात अप्रैल शाम चार बजे से जिले की समस्त बीयर, अंग्रेजी और देसी शराब की सभी दुकानें 9 अप्रैल तक बंद रहेगी। इस दौरान जिले में कहीं भी शराब की बिक्री नहीं की जाएगी। आयोग ने इस दौरान किसी भी शराब की बिक्री की इज्जाजत नहीं दी हैं।
बता दें की जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कहा है की जिले में कही पर भी शराब की बिक्री होते पाई गई तो सख्त कारवाई की जाएगी। आयोग ने आबकारी विभाग को शराब की दुकानों पर कड़ी निगरानी रखने और पुलिस व प्रशासन के संपर्क में रहने के आदेश दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार राज्य चुनाव आयोग ने पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग के अफसरों को शराब बंदी की समय अवधि के दौरान लगातार निगरानी व ग्रस्त करने को कहा गया है ताकि कहीं पर भी शराब की बिक्री ना हो सके