वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर थाना लाइन बाजार मे
पाक्सो एक्ट से संबंधित 03 अभियुक्त गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा चलाये जा रहे अभियान वांछित / वारंटी व संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के अनुपालन मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर,जितेन्द्र कुमार दूबे अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर के कुशल निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक थाना लाइनबाजार जौनपुर के मार्गदर्शन में उ0नि0 मिथिलेश कुमारी मय हमराह देखभाख भाल क्षेत्र एवं एंटी रोमियों टीम में मामूर थी कि मुखवीर खास ने आकर सूचना दिया कि मैडम जो अभियुक्त को तलाश रही है वह रोडवेज बस स्टेशन के पास खडे है कही जाने के फिराक में हैं यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है । इस सूचना पर मैं उ0नि0 मय हमराहियान को अवगत कराते हुए रोडवेज तिराहे के पास कुछ दूर रुक कर मुखवीर खास ने इशारा कर बताया कि यही व्यकि है जिनकी आप तलाश कर रही थी इस पर मैं उ0नि0 मय हमराहियान कुछ दुर आगे बढकर एक बारगी दविश देकर हिकमत अमली से पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछ गया तो उन लोगों ने बारी बारी अपना अपना नाम 1. हिमांशु यादव पुत्र प्रेमनाथ यादव निवासी सैदनपुर थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर 2. प्रियांशु यादव पुत्रगण प्रेमनाथ यादव निवासी सैदनपुर थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर 3. सर्वेश यादव पुत्र केदार नाथ यादव निवासी सैदनपुर थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर बताया जो कि मु0अ0सं0 132/ धारा 363/366/504 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट के नामजद अपचारी है नाम पता तस्दीक होने पर जुर्म से अवगत कराते हुए कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस मे लिया गया । जिससे आवश्यक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार अपचारी का नाम व पता-*
1 हिमांशु यादव पुत्र प्रेमनाथ यादव निवासी सैदनपुर थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर
2 प्रियांशु यादव पुत्रगण प्रेमनाथ यादव निवासी सैदनपुर थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर
3- सर्वेश यादव पुत्र केदार नाथ यादव निवासी सैदनपुर थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर
*आपराधिक इतिहास*
1.मु0अ0सं0 132/ धारा 363/366/504 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना लाइनबाजार जौनपुर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1.उ0नि0 मिथिलेश कुमारी, थाना लाइनबाजार जौनपुर ।
2. का0 वृजेश कुमार , म0का0 प्रकृति वर्मा, थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर