मोहर्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बंध में ताजियादार कमेटी के साथ डीएम अयोध्या ने की बैठक

मिशन विजय न्यूज अयोध्या
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
अयोध्या
======= जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने चंद्र दर्शन के अनुसार आगामी 21 अगस्त से प्रारंभ होने वाले मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराए जाने के सम्बन्ध में ताजियादार कमेटी के पदाधिकारियों व संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए मोहर्रम पर इस बार सार्वजनिक स्थल पर ताजिया नही रखी जायेगी। ताजिया छोटी होगी जिसकी लम्बाई लगभग 1 फिट होगी। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजन सामूहिक रूप से नही किया जायेगा। मोहर्रम के अवसर पर निकाले जाने वाले सभी धार्मिक जुलूसो पर रोक रहेगी। विसर्जन के दिन ताजिया मोहल्ले मे एकत्र कर कमेटी के लोग कब्रिस्तान पर छोटी गाड़ियों अथवा ठेले पर ले जाएंगे जिससे भीड़-भाड़ न हो। ताजिया को दफनाते समय 5 से अधिक लोग इकट्ठा न हों। मातम और मजलिस के कार्यक्रम सामूहिक रूप से नहीं किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि कहीं पर कोई भी ढोलक, तासे या बाजे नहीं बजाए जाएंगे।
बैठक में मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मुनीर आब्दी सहित ताजिया दार कमेटी के उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा अपनी समस्याओं एवं सुझाव को विस्तार रूप से रखा गया जिसको जिलाधिकारी ने सुनने के बाद समस्याओं के यथा शीघ्र निदान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने नगर निगम व फायर बिग्रेड की गाड़ियों के माध्यम से सभी मोहल्लों की गलियां एवं सार्वजनिक स्थलों का सैनीटाइजेशन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम को कर्बलाओं की सूची प्राप्त कर सभी कर्बलाओं की बेहतर साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। मोहर्रम पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु सभी थानों पर मोहर्रम व ताजियादार कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी कार्यक्रम स्थल पर हैंड सैनिटाइजर एवं मास्क की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर डॉक्टर वैभव शर्मा सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत मनोज कुमार गुप्ता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी के अलावा संबंधित विभाग के अधिकारी और ताजियादार कमेटी शिया समुदाय से मुनीर आब्दी अध्यक्ष मोहर्रम कमेटी, मोनू मिर्जा सचिव मोहर्रम कमेटी, वसी हैदर गुडडू संयोजक, सैयद हामिद जाफर मीशम-उपाध्यक्ष, जाकिर हुसैन पाशा-सदस्य, सैयद रिजवान हसनैन-सदस्य तथा सुन्नी समुदाय से मो० कलीम-घोसियाना, मो0 अहमद-दाल मण्डी, रियाज प्रधान शाहजहापुर, मो० लईक खान-हसनूकटरा, मिर्जा अकबर -मोदहा, मो० अख्तर-बन्दे अली की छावनी रेतिया, मो0 मुस्लिम-हसनूकटरा, मिस्बाहुददीन मुतवल्ली बड़ी बुआ आदि उपस्थित रहे।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *