सुल्तानपुर जनपद मे बाल विवाह तथा बाल श्रम के विरुद्ध आज जागरूकता अभियान चलाया गया
सुल्तानपुर । ऑपरेशन मुक्ति अभियान कार्यक्रम के तहत बाल विवाह तथा बाल श्रम के विरुद्ध बृहस्पतिवार को जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी बीपी वर्मा ने कार्यक्रम बाल विवाह एवं बाल श्रम एक अभिशाप है के तहत मिशन शक्ति का आयोजन कर कहा कि बाल विवाह हमारे समाज व बच्चों के भविष्य के लिए एक अभिशाप है यह हमारे समाज की एक बहुत बड़ी कुरीति है। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि जन जागरूकता के माध्यम से समाज ने इस को रोका जा सकता है उन्होंने लोगों से आवाहन किया है कि यदि किसी बालक बालिका का जबरन बाल विवाह कराने की कोशिश की जाती है तो उस पर 2 वर्ष की कारावास व ₹100000 का जुर्माना एक मस्त तय किया गया। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया है कि बाल विवाह में सम्मिलित होने वाले वर वधु के अलावा रिश्तेदार, हलवाई भी शामिल होंगे। जन सामान्य व जागरूक लोगों से आवाहन करते हुए श्री बी पी वर्मा ने बताया कि इसकी जानकारी होने पर 1098 टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराया जा सकता है। ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत सहायक श्रम आयुक्त नासिर खान ने बताया कि 18 वर्ष से कम आयु के बालक व बालिका से बाल श्रम करवाया जाएगा तो बालश्रम को रोकने के लिए बने कानूनों प्रावधानों के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बाल श्रम को रोकने के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम, चौपालों में व्यक्तियों के माध्यम से समय-समय पर प्रचार प्रसार किया जाता है। यही नहीं बाल श्रम को रोकने के लिए ऑपरेशन मुक्त के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग एवं श्रम विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जांच अभियान चलाया जाता है। श्रम विभाग की संयुक्त टीम में श्रीमती रुपाली संरक्षण अधिकारी, श्रीमती रेखा गुप्ता महिला कल्याण अधिकारी, श्रीमती सीता सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुश्री अलंकृता उपाध्याय श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनुराग त्रिपाठी एवं श्री प्रकाश सिंह,संतोष पाल, जिला समन्वयक आदि उपस्थित रहे।