ललितपुर और चंदौली में हुई बलात्कार की घटना के विरोध में आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
ललितपुर में एक गेंगरेप रेप की शिकार किशोरी जब थाने में न्याय माँगने गई तो थाने में दरोगा ने न्याय के बजाय पीड़ित के साथ दुबारा बलात्कार की घटना को अंजाम दिया , वही चंदौली में घर मे घुस कर पुलिसकर्मियों ने दो बेटियाँ को बुरी तरह मारा पीटा जिससे उनकी मौत हो गई,ये आपराधिक घटना कारित करने वाले पुलिस कर्मी आज भी खुले आम घूम रहे हैं । इस मौके पर प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए पार्टी के नवनियुक्त जिला प्रभारी महमूद खान ने कहा कि प्रदेश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली योगी सरकार की पुलिस बेलगाम हो गई है। योगी जी अबलाओं पर हो रहे जुल्म पर खामोशी साधे है , जिन पर कानून की रखवाली की जिमेदारी है वही ब्लात्कार कर रहे हैं। और बेटियों की घर में घुसकर पीट रहे हैं जिससे मौत हो जा रही है पार्टी के प्रदेश सचिव अजित श्रीवास्तव ने इस घटना की निंदा करते हुए सवाल किया कहाँ है बाबा का बुलडोजर क्या वो सिर्फ जाति धर्म देखकर ही चल रहा है आरोपी के घर कब बुलडोजर चलेगा पार्टी इंताजर कर रही है ।
पार्टी के सुल्तानपुर विधानसभा प्रभारी अनुज कुमार दुबे ने कहा कि अगर मामले में बिटियों को न्याय नही मिला तो पार्टी सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी पूर्व जिला अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी,पूर्व प्रदेश सचिव मो०अख्तर,अरविंद यादव ,cyss वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सौरभ मिश्रा,असफाक अहमद , डॉ० विजय कुमार विश्कर्मा ,सनवर चौधरी ,सुरेश गौतम,राकेश सिंह , बृजेश सिंह , भाषाकर देव मिश्रा,अनुज दुबे , विकाश तिवारी,शाहिल तिवारी,शिवम पांडये ,बबलू, प्रदीप सहित सैकड़ों प्रदर्शनकारियों के साथ नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा गया ।