■हलियापुर में अशांति के पर्याय बने लल्लन, विनोद और जगतपाल हुए जिलाबदर

■मुनादी करवाकर अभियुक्तों के घर चस्पा की गई नोटिस

डीआईजी/एसपी डॉ विपिन मिश्रा के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में आज निम्नवत तीन बदमाशों पर जिला बदर की कार्रवाई हुई।
1️⃣ जिलाबदर अपराधी लल्लन सिंह पुत्र सूर्य नाथ सिंह निवासी ग्राम काकरकोला थाना हलियापुर ,
2️⃣ अपराधी विनोद कुमार उर्फ कल्लू पुत्र रामचन्द्र निवासी ग्राम काकरकोला थाना हलियापुर ।
3️⃣ जिलाबदर अपराधी जगत उर्फ जगतपाल सिंह पुत्र जयबक्श सिंह निवासी ग्राम काकरकोला थाना हलियापुर को जिलाबदर नोटिस चस्पा कर तामिल कराते हुए मुनादी करवाया गया।
*एसओ हलियापुर अजय द्विवेदी ने विभाग के सॉफ्टवेयर पर अभियुक्तों के आंकड़ों को दर्ज कराते हुए क्षेत्र में मुनादी करवाकर कहा कि यदि उपरोक्त अभियुक्त क्षेत्र में कहीं दिखाई देतें हैं तो*
क्षेत्राधिकारी बल्दीराय +919454404352, थानाध्यक्ष हलियापुर +919454404335 पर सूचित करें, सूचना देने वाले नागरिक का नाम पता गुप्त रखा जाएगा।*

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *