समाज कल्याण विभाग और कॉलेज मिलकर छात्रों से कर रहे धन उगाही -शुभेन्द्र वीर सिंह

सुल्तानपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में स्कालरशिप से वंचित जनपद के सैकड़ों विद्यार्थी तिकोनिया पार्क में एकत्र हुए। यहाँ पर बड़ी संख्या में बीएड , स्नातक एवं परास्नातक के विद्यार्थी मौजूद थे।यहाँ से छात्र एवं छात्राओं का विशाल हुजूम नारे लगाते हुए विकास भवन की तरफ बढ़ा। विकास भवन गेट पर पहुँच कर विद्यार्थियों ने समाज कल्याण विभाग के कर्मचारियों द्वारा स्कलरशिप के नाम पर अवैध वसूली की बात कही। छात्रों ने मुखर होकर कहा कि कई कालेज ने स्कलरशिप के नाम पर दवाब बनाकर पैसे लिये है। जिन छात्रों ने पैसे नहीं दिए उनका फॉर्म फारवर्ड नही किया गया।
विद्यार्थियों ने आरोप लगया की समाज कल्याण विभाग के कर्मचारियों ने गरीब छात्रों से पैसे लिए और न उनकी स्कलरशिप आयी न ही पैसे लौटा रहे है। विद्यार्थी परिषद ने यहाँ पर जिला समाज कल्याण अधिकारी आर बी सिंह को ज्ञापन सौंपा । समाज कल्याण अधिकारी ने तीन सदस्यीय टीम बनाकर जांच करा मामले के निस्तारण का आश्वासन दिया। जिला प्रमुख डॉ संतोष अंश ने कहा कि यदि समाज कल्याण विभाग द्वारा शीघ्र मामले का निस्तारण नहीं हुवा और धन उगाही न बंद हुई तो परिषद बड़ा आंदोलन करेगी। विभाग संग़ठन मंत्री सूरज ने कहा कि बीएड विद्यार्थियों से बड़े पैमाने पर स्कालरशिप के पर पैसे वसूले गए। शुभेन्द्र वीर सिंह ने बताया कि कॉलेज और समाज कल्याण विभाग की मिलीभगत से गोरखधंधा चल रहा है। प्रान्त कार्य समिति सदस्य शिवम दूबे ने कहा कि घूसखोर अफसरों को चिन्हित कर दंडित किया जाए । यह यहाँ एबीवीपी के जिला प्रमुख डॉ संतोष सिंह अंश , विभाग संगठन मंत्री सूरज कुमार, विभाग सह संयोजक आशुतोष, जिला संयोजक वेद प्रकाश, तहसील संयोजक शुभेन्द्र वीर सिंह, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्यबशिवम दुबे, ओम सिंह, तेजस शुभम , सत्यम चौरसिया, संजय कुमार,हेम नन्दिनी,कोमल जायसवाल, तहसीन बानो, जीनत, सानिया, गजाला, शालिनी , प्राची, ओमिका, ज्योति तिवारी, ज्योति यादव, खुशुब, श्रद्धा नीतू, प्रभात, अमित, विशाल, हर्ष पांडे अमित यादव आदर्श शर्मा आकाश यादव अतुल सचिन मौर्य नितेश शर्मा दीपक पाल दीपू विश्वकर्मा आदित्य कुमार गुप्ता सूरज शर्मा लक्ष्मी प्रसाद करण हरिओम गुप्ता राज करण सोनी विवेक गौतम अनूप कुमार यादव उज्जवल गुप्ता शिवाकांत संशोधन मंथन कसौधन राम जी वर्मा आमिर खान विवेक वर्मा जुनेद विशाल गुप्ता शरद शोभित गुप्ता अनूप पांडे संजय कुमार संदीप प्रजापति अनुराग तिवारी अंजली गुप्ता राम जी वर्मा समीर विक्रम सिंह प्रभात कुमार सिंह शुभम पांडे दीपक कुमार पाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *