आबकारी आयुक्त का गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर दौरा
दिल्ली से लायी जा रही शराब की धर पकड़ के लिए दिए कड़े निर्देश
शराब लाते पकड़े जाने वालों पर करें कड़ी कार्रवाई
निर्धारित लक्ष्य की करें पूर्ति
प्रवर्तन कार्य में शिथिलता बरतने पर होगी कार्रवाई
सेंथिल पांडियन सी, आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा अवगत कराया गया है कि शासन के निर्देशों के क्रम में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी पर रोक लगाये जाने हेतु जनपदों में लगातार प्रवर्तन एवं वाहनों की चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है।
आबकारी आयुक्त द्वारा गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के दौरा के दौरान एन.सी.आर. के जिला आबकारी अधिकारियों की बैठक कर समीक्षा करते हुए दिल्ली बॉर्डर पर चौकसी बरतने के कड़े निर्देश दिए गए है। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि बार्डर पर और अधिक निगरानी रखने के उद्देश्य से जनपदीय टीमों के साथ 05 नवनियुक्त आबकारी निरीक्षकों को भी तैनात किया गया है, जिनके द्वारा सीमा क्षेत्रों में पूरी सक्रियता बरती जा रही है और टीमें दिल्ली बॉर्डर से मदिरा लेकर आने वाले हर संदिग्ध ब्यक्ति और वाहनों की गहन चेकिंग कर रही हैं तथा उन पर पैनी नजर रखी हुई है। चेकिंग के क्रम में गत दिवस जनपद गाजियाबाद की विभिन्न टीमों द्वारा दिल्ली बॉर्डर, ट्रांसपोर्ट नगर, भोपुरा, लोनी बार्डर पर चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान टीम द्वारा होंडा एक्टिवा से दिल्ली राज्य से मदिरा ले आते हुए 02 अभियुक्तों को 09 बोतल के साथ गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरी टीम द्वारा खोड़ा में एक व्यक्ति को 09 बोतल बीयर (फार सेल इन दिल्ली) के साथ पकड़ा। तीनों गिरफ्तार व्यक्तियों तथा साथ ही दिल्ली स्थित विदेशी मदिरा की सैनिक फूड प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के डायरेक्टर के विरूद्ध को भी थाना खोड़ा में आबकारी अधिनियम एवं आई.पी.सी की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया। ट्रान्सपोर्ट नगर में दो स्कूटी तथा एक हुण्डई वरना कार में चेकिंग के दौरान 08 बोतल विदेशी मदिरा और 51 बोतल/ केन बीयर की बरामदगी करते हुए 04 अभियुक्तो के विरूद्ध कार्यवाही के साथ विदेशी मदिरा की ओनर कम्पनी भगवती ट्रांसफार्मर कारपोरेशन के डायरेक्टर के विरुद्ध थाना साहिबाबाद में आबकारी अधिनियम की धारा 60/63/72 में अभियोग पंजीकृत कराये गये। इस प्रकार कुल 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए 05 वाहन सीज किये गये। ।
आबकारी आयुक्त द्वारा एन.सी.आर. के सभी जिला आबकारी अधिकारियों को आबकारी निरीक्षकों से लगातार क्षेत्र में भ्रमण करने तथा अवैध शराब की तस्करी/बिक्री की सुरागसी करने के साथ-साथ गोपनीय तौर पर दुकानों पर टेस्ट परचेजिंग किये जाने तथा बार-रेस्टोरेन्ट की भी आकस्मिक एवं गहन चेकिंग करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही संयुक्त आबकारी आयुक्त, उप आबकारी आयुक्त, मेरठ को यह निर्देश दिया गया कि जांच में प्रशासन, पुलिस तथा ट्रान्सपोर्ट विभाग का भी सहयोग लेते हुए प्रभावी चेकिंग कार्य कराये जायें। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि मदिरा की तस्करी की रोकथाम में किसी भी प्रकार की शिथिलता बरती गयी तो अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। आबकारी आयुक्त द्वारा यह निर्देश दिया गया कि दिल्ली राज्य से मदिरा लाने वाले हर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग किये जाये तथा पकड़े जाने पर उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। मदिरा की अवैध गतिविधियों में शामिल कारोबारियों के विरूद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इसके साथ ही आबकारी की दुकानों पर प्रत्येक प्रकार की विदेशी मदिरा के रजिस्टर्ड ब्राण्डों की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए समस्त अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।