मार्ग चौड़ीकरण में पटरी गुमटी के दुकानदारों को रोजी चलाने के लिए मिलेगा मौका, दिशा की बैठक में तैयार हुआ था रोड मैप

नगर कोतवाली के बगल स्थित जीआईसी स्कूल के पीछे शुरू हुआ ‘वेंडिंग जोन’ का निर्माण

सुल्तानपुर। शहर के ‘वेंडिंग जोन’ के लिए एसडीएम सदर सीपी पाठक की मौजूदगी में जेसीबी से खुदाई शुरू हुई। मंगलवार को शहर को वेंडिंग जोन घोषित किया गया। नगर कोतवाली के निकट (जीआईसी के पीछे) खाली पड़ी भूमि पर वेंडिंग जोन में साफ सफाई का कार्य शुरू हुआ।
बताते चलें कि दिशा की बैठक में सांसद ने निर्देश दिये थे कि मार्ग सड़क चौड़ीकरण में पटरी पर ठेला ,खोमचा और फेरी वाले दुकानदारों की समस्याओं को लेकर सांसद मेनका गांधी ने संज्ञान लिया। दिशा की बैठक में सांसद ने यह भी कहां था कि सदर विधायक विनोद सिंह की मौजूदगी में दुकानदारों की रोजी रोटी के लिए वेन्डिग जोन प्रस्ताव पारित कराया जाएगा।
सांसद प्रतिनिधि रणजीत सिंह ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के बाद ट्रैफिक में कोई अड़चन पैदा हो इसके लिए यह प्लान तैयार किया गया। पटरी के दुकानदारों को कोई परेशानी और ना ही उन्हें अतिक्रमण हटाओ अभियान में परेशानी आये इसके लिए उन्हें वेंडिंग जोन में जल्द बसाया जाएगा ।आम जनता को दुकानदारी करने का अवसर मिलेगा। जिससे शहर के मार्ग में आवागमन में राहगीरों को परेशानी ना हो ,जिला अस्पताल की एंबुलेंस जाम में न फंसे इसलिए यह गंभीर विषय पर कार्य शुरू हो गया है । वही विधायक प्रतिनिधि राजेश पांडेय ने बताया कि करीब 30 मीटर लंबी और 200 फीट चौड़े स्थान पर कार्य प्रारंभ हो गया है। मिट्टी से उक्त स्थान को ऊंचा किए जाने का भी कार्य चल रहा है। सदर एसडीएम सीपी पाठक ने बताया कि आज मंगलवार को वेंडिंग जोन की भूमि को समतल करने के लिए तीन jcb लगाई गई है।यह कार्य तीव्र गति से चल रहा है ।शासन को पत्रावली भी भेजी जा चुकी है।

एसडीएम सदर की नजरों से दूर किये गए छुट्टा मवेशी

खुली पंचायती राज महकमें की पोल

सुल्तानपुर एसडीएम सदर के निर्माणाधीन स्थल पर वेंडिंग जोन वाले स्थल पर पहुंचते ही जिला पंचायत राज महकमें की पोल खुल गई। छुट्टा मवेशियों को पकड़ने के लिए लाखों रुपए वारे न्यारे हुए लेकिन जब जिले की हृदय स्थली पर बन रहे वेंडिंग जोन पर एसडीएम सदर पहुंचे तो वहां दर्जनों छुट्टा मवेशी मौजूद मिले ।सकते में आए मातहत कर्मियों ने उन जानवरों को खदेड़ दिया। लेकिन आसपास मौजूद लोगों ने कहा कि लाखों करोड़ों के बजट पर किस तरह जिम्मेदार महकमा मलाई काट रहा है ।जेसीबी कि पहुंचते हकीकत से रूबरू हुए एसडीएम असहज हो गए।फिलवक्त मातहत कर्मचारियों ने खदेड़ कर एसडीएम साहब की नजरों से दूर कर दिया।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *